Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र, फ्री बिजली पानी के साथ अतिक्रमण हटाने का वादा

भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि हैदराबाद में लोगों ने जो अतीक्रमण किया हुआ है उसे हटाया जाएगा, साथ में पिछले दिनों शहर में बाढ़ की वजह से हुई तबाही को देखते हुए बाढ़ प्रभावितों को सीधे 25 हजार रुपए की राहत देने की घोषणा भी की है

T Raghavan Reported by: T Raghavan
Updated on: November 26, 2020 13:27 IST
भारतीय जनता पार्टी ने...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है

हैदराबाद। इस बार होने जा रहे हैदराबाद नगर निगम चुनावों पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है और तेलंगाना में अपना मजबूत भविष्य देख रही भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों को गंभीरता से लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को हैदाराबाद नगर निगम चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें फ्री बिजली और फ्री पानी से लेकर कई तरह के वादे किए गए हैं। 

भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि हैदराबाद में लोगों ने जो अतीक्रमण किया हुआ है उसे हटाया जाएगा, साथ में पिछले दिनों शहर में बाढ़ की वजह से हुई तबाही को देखते हुए बाढ़ प्रभावितों को सीधे 25 हजार रुपए की राहत देने की घोषणा भी की है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में हैदराबाद के लिए जो प्रमुख घोषणाएं की हैं वे इस तरह से हैं। 

हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा का घोषणा पत्र

  1. 17 सितम्बर को तेलंगाना मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा
  2. GHMC के जरिये सभी को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, किसी को निजी हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं
  3. GHMC से अतिक्रमण हटाएंगे, लेकिन किसी का नुकसान नहीं होने देंगे
  4. बाढ़ से जिन्हें नुकसान हुआ है उन्हें 25 हज़ार की सीधी मदद
  5. GHMC के माध्यम से 1 लाख लोगों को PM आवास योजना के तहत घर
  6. मेट्रो और बस में महिलाओं को फ्री ट्रेवल
  7. सभी बच्चों को स्कूल टैब्स फ्री में देंगे, सभी सरकारी स्कूलों और अहम जगह पर हाई क्वॉलिटी वाई फाई
  8. SC कॉलोनी में प्रोपर्टी टेक्स पर 100 फीसदी छूट
  9. 125 स्क्ववेयर यार्ड पर कोई भी घर बनाये तो कोई सरकारी शुल्क नहीं 
  10. सभी को साफ पानी मुफ्त
  11. मूसी नदी के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार की मदद से 10 हजार करोड़ का फंड, नमामि गंगे और साबरमती वाटर फ्रंट की तर्ज पर मूसी रिवर का विकास
  12. 100 यूनिट तक की बिजली फ्री BPL के लिए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement