Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मोदी सरकार ने MUDRA स्कीम के जरिए 7 करोड़ लोगों को स्वरोजगार दिया: स्मृति ईरानी

इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘संवाद’ में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने MUDRA स्कीम के जरिए 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 26, 2019 19:17 IST
Smriti Irani | PTI Photo- India TV Hindi
Smriti Irani | PTI Photo

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘संवाद’ में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने MUDRA स्कीम के जरिए 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार दिया है। वह ‘संवाद’ में मोदी सरकार के 3 साल के शासनकाल में नौकरी के पर्याप्त मौके उपलब्ध न करा पाने की आलोचना पर जवाब दे रही थीं।

इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए ईरानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री MUDRA मिशन के अंतर्गत 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया गया है। ये लोन व्यवसाय करने के लिए दिया गया है और इस लोन को लोग चुकाएंगे भी। जिन लोगों ने इस योजना से लाभ लिया है उन्होंने खुद के रोजगार के अलावा संभवत: दूसरों को भी नौकरियां दी हैं।’

संवाद’ में बात करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा मिलों को बंद किए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यूपीए सरकार ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में कई कपड़ा मिलों को बंद कर दिया। यहां तक कि जिला स्तर के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ टेक्सटाइल मिल के उपकरण चोरी करने का केस दर्ज है। अब लोगों को उम्मीद है कि बंद मिलें मोदी सरकार द्वारा दोबारा खोली जाएंगी।’

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement