Saturday, April 20, 2024
Advertisement

शिवसेना का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, सामना के जरिए लगाया- चीन का नाम लेने से 'डरने' का आरोप

सामना में शिवसेना ने तल्ख टिप्पणी करते हुए मोदी सरकार पर चीन का नाम लेने से "डरने" का आरोप लगाया और कहा कि जैसे कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लेने दम दिखाया, ऐसा चीन के मामले में क्यों नहीं जबकि चीन हमारी देश की सीमा में घुस चुका है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 21, 2020 10:17 IST
Saamana editorial shivsena target on modi Government china doklam issue । शिवसेना का पीएम मोदी पर बड- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/NARENDRAMODI शिवसेना का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, सामना के जरिए लगाया- चीन का नाम लेने से 'डरने' का आरोप

मुंबई. NDA से अलग होने के बाद शिवसेना के लगातार भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले जारी है। अपने मुखपत्र सामना के जरिए भी शिवसेना BJP और पीएम मोदी पर खुलकर प्रहार कर रही है। इसबार सामना के संपादकीय में शिवसेना ने मोदी सरकार पर चीन के प्रति आक्रामकता में कमी का आरोप लगाया और जमकर हमला बोला है। संपादकीय में शिवसेना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चीन सिक्किम के डोकलाम गांव में घुस गया है जबकि अरुणाचल,हिमाचल और उत्तराखण्ड की सीमा में घुसने की तैयारी में है और मोदी सरकार लोगों के ध्यान को बांटने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच तल्खी पर बयान देकर भटका रहे है।

पढ़ें- हिंदुत्व पर ओवैसी का ट्वीट, कह दी बड़ी बात

सामना में शिवसेना ने तल्ख टिप्पणी करते हुए मोदी सरकार पर चीन का नाम लेने से "डरने" का आरोप लगाया और कहा कि जैसे कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लेने दम दिखाया, ऐसा चीन के मामले में क्यों नहीं जबकि चीन हमारी देश की सीमा में घुस चुका है। संपादकीय में शिवसेना ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि जो बीएमसी से भगवा हटाने का दम भर रहे हैं, अगर साहस है तो सीमा पर चीनी झंडे को हटाने का साहस दिखाएं।

पढ़ें- कुल्हाड़ी, लाठी और तमंचे से कर दी यूपी पुलिस के सिपाही, उसकी बहन व मां की हत्या, बेहद मामूली है वजह

अपने मुखपत्र में शिवसेना ने कहा कि चीनी सैनिकों ने भारत की सीमा के अंतर्गत लद्दाख में घुसपैठ की। चीनी सैनिक जो भीतर आए हैं, वे वापस जाने को तैयार नहीं हैं। वहां से हटने को लेकर दोनों देशों की सेना अधिकारियों के बीच चर्चा और जोड़-तोड़ शुरू है। चीनी हमारी सीमा में घुस आए हैं लेकिन हमने चर्चा और जोड़-तोड़ का तरीका स्वीकार किया, इसे आश्चर्यजनक ही कहा जाएगा। जमीन हमारी और नियंत्रण चीनी सेना का लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा के नेताओं ने चीन का नाम लेकर कुछ धौंस दिखाई हो, ऐसी तस्वीर नहीं दिखती। ये सब चेतावनी आदि पाकिस्तान के लिए सुरक्षित रखा होगा।

पढ़ें- सपा MLC के फ्लैट में युवक की गोली लगने से मौत, बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चलने से हुआ हादसा

संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि चीन की बात निकली है इसलिए कहना है कि भारत के मित्र देश भूटान की सीमा में चीनी सेना घुस चुकी है और डोकलाम के पास एक गांव को उसने अपने नियंत्रण में ले लिया है। ये गांव भूटान-भारत की सीमा पर है। वहां चीन का घुसना हमारे लिए खतरनाक है। इसके पहले डोकलाम सीमा पर चीनी सेना घुसी ही थी और वहां भारतीय सेना के साथ उसकी बार-बार झड़पें हो चुकी हैं। अब डोकलाम पार करके चीनी सैनिक गांव में आकर बैठ गए हैं।

पढ़ें- नगरोटा एनकाउंटर: सीमा पार बैठे हैंडलर्स के लगातार संपर्क में थे आतंकी, बरामद किए गए गए इस सामान से हुई पुष्टि

सामना में शिवसेना ने आगे कहा कि भूटान की संप्रभुता की रक्षा करने की जिम्मेदारी भारतीय सेना की है क्योंकि भूटान का कमजोर होना मतलब भारत की सीमा को चीरने जैसा होगा। पाकिस्तान नहीं, बल्कि चीनी सेना हमारी सीमा में सीधे घुस आई है फिर भी दिल्लीश्वर आंखें बंद करके ‘हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान’ की झांझ-करताल बजा रहे हैं। गत चार दिनों में भारतीय सेना ने पाक की सीमा में गोला-बारूद फेंक कर कई चौकियां और बंकर्स ध्वस्त कर दिए, ये सही है लेकिन हमारी सीमा में हमारे ही जवान मारे गए। उनमें से तिरंगे में लिपटे हुए दो जवानों की शव पेटी महाराष्ट्र में आए  ये शव पेटियां जब जवानों के गांव में पहुंचीं, उस समय महाराष्ट्र के भाजपा के नेता क्या कर रहे थे? वे मुंबई में छठ पूजा की मांग कर रहे थे। उनमें से कुछ ‘मंदिर खोलो, मंदिर खोलो’ का शंख फूंक रहे थे, वहीं कुछ लोग मुंबई मनपा से भगवा उतारने के लिए प्रेरणादायी भाषण ठोंक रहे थे।

With Inputs from Saamna

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement