Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उद्धव ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया

उद्धव ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया

ठाकरे ने कहा, "भाजपा के विकल्प पर चिंता किए बगैर, मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और भाजपा को उखाड़ फेका। भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा। उन्होंने (जनता) इस तरह का साहस दिखाया है।" 

Reported by: IANS
Published : Dec 12, 2018 06:51 am IST, Updated : Dec 12, 2018 06:51 am IST
उद्धव ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया- India TV Hindi
उद्धव ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में पांच में से चार राज्यों में भाजपा को हराने वाले निडर मतदाताओं को सलाम किया है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक दल शिवसेना ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मतदाताओं ने निर्णय लिया कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे, उन्होंने पूरी तरह से उन्हें खारिज कर दिया।

ठाकरे ने कहा, "भाजपा के विकल्प पर चिंता किए बगैर, मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और भाजपा को उखाड़ फेका। भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा। उन्होंने (जनता) इस तरह का साहस दिखाया है।" 

उन्होंने निर्भय होकर ईवीएम, धन बल, बाहुबल और 'भाजपा का कोई विकल्प नहीं है' की सोच के बावजूद देश को नई दिशा दिखाने के लिए चार राज्यों के लोगों की सराहना की।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement