Sunday, May 19, 2024
Advertisement

ममता की लोकप्रियता से भाजपा को हो रही जलन : तृणमूल

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 22, 2017 23:58 IST
Mamta Banerjee- India TV Hindi
Mamta Banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। बंगाल के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा, "ममता बनर्जी की लोकप्रियता और उनके आकर्षण से जलन और हीनभावना के चलते वे ऐसा कह रहे हैं। वे कुछ ही समय पहले यहां आए हैं, केले की पत्तियों पर खाना खाते हैं, पांच सितारा होटलों में रात्रिभोज करते हैं, अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और चले जाते हैं।"

चटर्जी ने कहा, "यहां तक कि भारत में मोदी की भी इतनी लोकप्रियता नहीं है। इसलिए वे हीनभावना से ग्रस्त हैं।"उन्होंने कहा, "चूंकि सारा काम खुद मोदी कर रहे हैं, इसलिए केंद्रीय मंत्रियों के पास कोई काम नहीं है। वे बस इधर-उधर घूम रहे हैं, अला-फलां समारोहों में हिस्सा ले रहे हैं। वे जनता की समस्या को समझने की कोशिश नहीं कर रहे।"

गौरतलब है कि शनिवार को ही केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ममता, मोदी को सत्ता से बेदखल करने का दिवास्वप्न देख रही हैं, जो पूरा नहीं हो सकेगा।जावड़ेकर के आरोपों का जवाब देते हुए चटर्जी ने कहा, "उन्हें इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता। 90 के दशक में धार्मिक हिंसा के दौरान मदर टेरेसा के साथ सड़कों पर कौन दौड़ रहा था? वे सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। आपके सहायक इस सांप्रदायिक हिंसा के जरिए बंगाल को विभाजित करना चाहते हैं। जावड़ेकर ने जो कुछ कहा वह बकवास है और उसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है।"

भाजपा पर देश की शिक्षा व्यवस्था के 'भगवाकरण' का आरोप लगाते हुए चटर्जी ने केंद्र द्वारा राज्यों की सहमति लिए बगैर नीतियां थोपने की निंदा की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement