Friday, April 26, 2024
Advertisement

एथिक्स कमेटी के समन पर आया महुआ मोइत्रा का रिएक्शन, बोलीं- 31 अक्टूबर को पेश नहीं हो सकती

'कैश फोर क्वेरी' मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर गुरुवार को एथिक्स कमेटी ने बैठक की थी। एथिक्स कमेटी की बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया था कि कमेटी द्वारा वकील जय अनंत और निशिकांत दुबे के बयानों को सुना गया।

Subhash Kumar Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 27, 2023 17:24 IST
सांसद महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे। - India TV Hindi
Image Source : PTI सांसद महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे।

संसद में सवाल पूछने के लिए पैसों के लेनदेन का आरोप झेल रही महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा की एथिक्स कमेटी सुनवाई शुरू हो गई है। कमेटी की पहली बैठक में फैसला लेकर महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने का समन जारी किया गया था। अब इस समन पर तृणमूल सांसद महुआ का रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि वह एथिक्स कमेटी के सामने 31 अक्टूबर को पेश नहीं हो पाएंगी।  

क्या बोलीं महुआ?

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के समन पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप के मामले में वह लोकसभा की एथिक्स कमेटी के समक्ष 31 अक्टूबर को पेश नहीं हो सकेंगी। उन्होंने छूट और पेशी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए एथिक्स कमेटी के प्रमुख और भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर को पत्र भी लिखा है।

इस तारीख तक मांगी छूट
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि आचार समिति के प्रमुख ने मुझे कल शाम सात बजकर 20 मिनट पर ईमेल के जरिए आधिकारिक पत्र भेजने से पहले लाइव टीवी पर मुझे 31 अक्टूबर को बुलाए जाने घोषणा की। सभी शिकायतें और हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए। मैं निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा हेने के तुरंत बाद समिति के समक्ष पेश होने के लिए उत्सुक हूं। अपने क्षेत्र में मेरे कार्यक्रम 4 नवंबर को समाप्त होंगे।

पहली बैठक में क्या हुआ?
महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया था कि कमेटी द्वारा वकील जय अनंत और निशिकांत दुबे के बयानों को सुना गया। विनोद सोनकर ने बताया कि कमेटी ने वकील जय अनंत और निशिकांत दुबे की ओर से मामले में पेश किए गए साक्ष्यों पर भी गौर किया गया। 

ये भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, 'पिछड़ी जाति से होगा भाजपा का मुख्यमंत्री'

ये भी पढ़ें- "मेरा भी नाम दुबे की जगह 'दुबई' कर दिया", BJP सांसद ने महुआ मोइत्रा पर फिर किया अटैक
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement