Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'बिहार के कर्मचारियों को तीन दिनों की सवैतनिक छुट्टी दें', जानिए डीके शिवकुमार ने नियोक्ताओं से क्यों की ये अपील

'बिहार के कर्मचारियों को तीन दिनों की सवैतनिक छुट्टी दें', जानिए डीके शिवकुमार ने नियोक्ताओं से क्यों की ये अपील

उनकी यह अपील उत्तरी बेंगलुरु में बिहार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ उनकी बातचीत के कुछ ही दिनों बाद आई है, जहां उन्होंने उनसे राज्य चुनावों में महागठबंधन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और अन्य दलों के गठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया था।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 04, 2025 08:34 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 08:34 pm IST
DK Shivkumar- India TV Hindi
Image Source : PTI डीके शिवकुमार, डिप्टी सीएम, कर्नाटक

बेंगलुरु: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने राज्य भर के नियोक्ताओं (कंपनियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और ठेकेदारों ) से अपील की है कि वे बिहार के श्रमिकों को तीन दिन का सवेतन अवकाश प्रदान करें, ताकि वे घर जा सकें और 6 और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकें।

राज्य के विकास में विकास में अहम योगदान

सोमवार को जारी एक ओपन लेटर में शिवकुमार ने कहा कि बिहार के बड़ी संख्या में लोग बेंगलुरु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में कार्यरत हैं, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, विशेष रूप से निर्माण और सर्विस सेक्टर में।

चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल

उपमुख्यमंत्री कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कंपनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से चुनाव प्रक्रिया में प्रवासी कामगारों की भागीदारी सुनिश्चित करने में सहयोग करने का आग्रह किया। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं सभी कंपनियों, वाणिज्यिक उद्यमियों, होटलों, ठेकेदारों, बिल्डरों, दुकानदारों और अन्य उद्योगपतियों से अनुरोध करता हूं कि वे बिहार राज्य के मतदाताओं को कम से कम तीन दिन का सवैतनिक अवकाश प्रदान करें ताकि वे बिहार राज्य के आम चुनाव में अपना वोट डाल सकें और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम बनाने में सहयोग करें।’’ 

दो चरणों में बिहार में होगी वोटिंग

कांग्रेस नेता की यह अपील उत्तरी बेंगलुरु में बिहार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ उनकी बातचीत के कुछ ही दिनों बाद आई है, जहां उन्होंने उनसे राज्य चुनावों में महागठबंधन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और अन्य दलों के गठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया था। बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement