Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राम मंदिर से राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ तक, India TV के मंच पर CM योगी आदित्यनाथ की 10 बड़ी बातें

राम मंदिर से राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ तक, India TV के मंच पर CM योगी आदित्यनाथ की 10 बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी ‘संवाद’ के मंच पर कहा कि अगर वोट बैंक की राजनीति न होती तो मंदिर का मुद्दा पहले ही सुलझ जाता।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 17, 2024 12:53 IST, Updated : Jan 17, 2024 17:18 IST
India Tv Samvaad 2024, CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath, CM Yogi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी ‘संवाद’ के मंच पर सौरव शर्मा के सवालों के जवाब देते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी ‘संवाद’ के मंच से कई मुद्दों पर बात की। ‘संवाद’ के मंच पर सौरव शर्मा को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण से लेकर विपक्षी दलों द्वारा इस पर की जा रही राजनीति पर खुलकर चर्चा की। सीएम योगी ने कहा कि गोरखीठ, जिसके कि वह महंत भी हैं, शुरू से ही राम मंदिर आंदोलन में शामिल थी। उन्होंने कहा कि उनके गुरुदेव महंत अवैद्यनाथ इस आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में से एक थे।

सीएम योगी ने इंडिया टीवी ‘संवाद’ में और भी कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। आइए, जानते हैं India TV के मंच पर CM योगी की 10 बड़ी बातों के बारे में: 

1: सीएम नहीं होता तो भी राम मंदिर का काम करता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि राम मंदिर आंदोलन नहीं होता तो शायद वह संन्यासी नहीं होते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री नहीं भी होते तो भी राम मंदिर का काम करते।

2: वोट बैंक की राजनीति से हुई मंदिर निर्माण में देरी: सीएम योगी ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वोट बैंक की राजनीति न होती तो मंदिर का मुद्दा पहले ही सुलझ जाता। वहीं, मंदिर निर्माण का श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने काह कि हम मंदिर का श्रेय नहीं ले रहे हैं बल्कि रामभक्त बनकर जा रहे हैं।

3: आंदोलन में गोरखपीठ की भूमिका पर भी बोले योगी: राम मंदिर आंदोलन में गोरखपीठ की भूमिका पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे दादागुरु दिग्विजयनाथ जी महाराज और मेरे गुरुदेव अवैद्यनाथ जी महाराज इस आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में थे।'

4: मोदी सरकार नहीं होती तो असंभव था यह काम: सीएम योगी ने कहा,'एक बार फिर रामलला और रामराज्य की अवधारणा सिद्ध हो रही है। राम मंदिर का काम कठिन था, लेकिन ये प्रभु की पहले से रची हुई कृपा है। हम सब उस अभियान के हिस्से हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य असंभव था अगर केंद्र में मोदी सरकार नहीं होती।'

5: हमारा सौभाग्य है कि हम रामकाज के सहभागी हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका पर कहा, 'हम लोग रामभक्त और राम के सेवक के रूप में मंदिर में मौजूद रहेंगे। हमें सौभाग्य मिला है कि हम रामकाज में सहभागी बन गए हैं। जिस काम को दर्जनों पीढ़ियां नहीं देख पाईं, वो समय 400 साल बाद आया है।'

6: राम मंदिर के लिए 76 से ज्यादा बार संघर्ष हुआ: सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर के लिए 3 लाख से ज्यादा लोग शहीद हुए और 76 से ज्यादा बार संघर्ष हुआ। उन्होंने कहा, 'राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग गोरखपीठ आते रहते थे। आज परिणाम के रूप में राम मंदिर सबके सामने है। अब मैं इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनूंगा, ये मेरा सौभाग्य है।'

7: ज्यादातर हमलावर भारत में लूटपाट के लिए आते थे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'शिव का स्थान कैलाश मानसरोवर में है। पार्वती ने तपस्या दक्षिण में की। यानी भारत का विस्तार कैलाश से लेकर कन्याकुमारी तक है। योगी ने कहा कि 2 हजार सालों से देश विदेशी हमलों को झेल रहा था। लेकिन भारत की वीरता के आगे नतमस्तक हो जाते थे। ज्यादातर हमलावर भारत में लूट-पाट करने के लिए आते थे।'

8: विपक्षी दलों को राम मंदिर में आने से किसने रोका है?: विपक्षी दलों द्वारा राम मंदिर को लेकर सियासत करने के आरोपों पर सीएम योगी ने कहा, 'मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत सबको मिला है और उन्हें राम मंदिर में आने से किसने रोका है? वो राम के सेवक बनकर आएं। जो राम का सेवक बनकर आएगा, उसका स्वागत है। राम मंदिर आंदोलन में हम सब बहुत पहले से जुड़े हैं।'

9: सबसे पीछे की कुर्सी पर बैठकर भी गौरवान्वित होता: विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों के चरित्र को जनता जानती है। क्या मैं सीएम नहीं होता तो क्या राम मंदिर आंदोलन में जुड़ा नहीं होता? मैं सबसे पीछे की कुर्सी पर बैठकर भी गौरवान्वित होता। ये समय श्रेय लेने का नहीं है। राम तो सर्वपिता परमेश्वर हैं।'

10: जिसने जिंदगी भर अन्याय किए, वे कौन सा न्याय करेंगे?: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिन्होंने जिंदगी भर अन्याय किए हैं, वे कौन सा न्याय करेंगे? चुनाव आएगा तो कांग्रेसी मंदिर-मंदिर भटकेंगे। वे लोग वास्तविकता को अभी समझ नहीं पा रहे हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement