Sunday, April 28, 2024
Advertisement

क्या बदलने वाला है अपने देश का नाम? जयराम रमेश का दावा- 'G-20 बैठक के लिए भेजे गए इनविटेशन में 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखा गया'

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के दावे से एक नई चर्चा तेज हो गई है कि क्या देश का नाम बदलने वाला है?

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: September 05, 2023 12:22 IST
Jairam Ramesh- India TV Hindi
Image Source : FILE जयराम रमेश

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने 'भारत' देश के नाम को लेकर बड़ा दावा किया है। जयराम रमेश का कहना है कि G20 बैठक के लिए जो न्यौता भेजा गया है, उसमें 'President of India' की जगह 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है। जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा कि पहले ऐसे राजकीय निमंत्रण पर 'प्रेसीडेंट और इंडिया' लिखा होता था। यानी इशारों में अब ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या देश का नाम बदलने वाला है? क्या भारत से हट जाएगा INDIA?

असम के सीएम ने भी किया ट्वीट

जिस समय जयराम रमेश ने ये बड़ा दावा किया, उसी समय असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में REPUBLIC OF BHARAT लिखा है और कहा है कि हमारी सभ्यता पूरी मजबूती से अमृत काल की ओर बढ़ रही है।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस मामले पर सियासी गलियारों से चर्चाओं का शोर सुनाई देने लगा है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस को देश के सम्मान एवं गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को भारत माता की जय के उद्घोष से नफरत क्यों है? स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति सम्मान है, न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक संस्थाओं के प्रति। उसे तो बस एक विशेष परिवार के गुणगान से मतलब है। कांग्रेस की देश विरोधी एवं संविधान विरोधी मंशा को पूरा देश भलीभांति जानता है।'

सांसद हरनाथ यादव ने की थी देश का नाम भारत रखने की मांग 

इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने मांग की थी कि देश का नाम इंडिया हटाकर भारत रखा जाए। भारत हमारी संस्कृति का परिचायक है। प्राचीन काल से देश का नाम भारत है।

ये भी पढ़ें: 

बिहार: CM नीतीश कुमार पैर फिसलने की वजह से गिरे, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया, VIDEO  वायरल

G-20 से पहले स्क्रैप मैटल से तैयार की गईं ऐसी चीजें, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement