Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रधानमंत्री बनने की चाहत में इस मुख्यमंत्री ने रात में पहनी साड़ी और ब्लाउज, दिलचस्प है ये कहानी

प्रधानमंत्री बनने की चाहत में इस मुख्यमंत्री ने रात में पहनी साड़ी और ब्लाउज, दिलचस्प है ये कहानी

तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव के जीवन से जुड़ा ये किस्सा काफी रोचक है। ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने रात में महिलाओं के कपड़े पहने।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 21, 2024 13:48 IST, Updated : May 21, 2024 13:56 IST
NT Rama Rao- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सभी दल आने वाले चरणों में जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राजनीतिक हलको में एक ऐसे नेता की कहानी भी प्रचलित है, जिसने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए महिलाओं के कपड़े भी पहने। दरअसल इस नेता ने एक ज्योतिषी के कहने पर ऐसा किया था।

कौन था वो नेता?

इस दिलचस्प कहानी के अहम किरदार का नाम एनटी रामाराव था। तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते थे। उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा थी।

90 के दशक में जब कांग्रेस की हालत खराब होने लगी थी तो एनटीआर को लगने लगा कि वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं और एक ज्योतिषी के कहने पर वह रात में महिलाओं के कपड़े और साड़ियां पहनने लगे।

केसी त्यागी ने किया इस मामले का जिक्र 

जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने हिंदी अखबार 'नवभारत टाइम्स' के लिए लिखे गए अपने लेख में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने इस लेख में बताया कि एनटी रामाराव राजनीति में अपना विस्तार करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने तेलगू देशम पार्टी की स्थापना की। वह राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 2 हिंदी टीचरों की भी नियुक्ति की। 

केसी त्यागी ने अपने लेख में लिखा, 'उन दिनों एक आम चर्चा थी कि किसी ज्योतिषी के कहने पर प्रधानमंत्री बनने की अभिलाषा से वह (एनटीआर) रात्रि में नारी वस्त्र भी धारण करने लगे थे'

एनटीआर का जीवन काफी फिल्मी रहा। उनका जन्म 28 मई 1923 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ, जहां उनके गार्जियन खेती किया करते थे। एनटीआर को सब रजिस्ट्रार की नौकरी भी मिली थी, जिसे उन्होंने एक्टिंग के लिए छोड़ दिया था। एक समय में एक्टिंग के लिए समर्पित एनटीआर बाद में राजनीति में दिलचस्पी लेने लगे और जनता के नायक बनकर उभरे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement