Friday, March 29, 2024
Advertisement

उपचुनाव: EVM में गड़बड़ी पर अखिलेश ने पूछा, क्या यह जनता को वोट देने से रोकने की साजिश है?

कैराना और नूरपुर उपचुनावों के दौरान सोमवार को कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी की शिकायतें आई हैं...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 28, 2018 14:13 IST
Akhilesh Yadav questions EVM amidst polling in Kairana and Noorpur bypolls | PTI- India TV Hindi
Akhilesh Yadav questions EVM amidst polling in Kairana and Noorpur bypolls | PTI

लखनऊ: कैराना और नूरपुर उपचुनावों के दौरान सोमवार को कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी की शिकायतें आई हैं। इस बीच विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज भरे अंदाज में सवाल किया है कि क्या यह तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश की गई है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल ने भी कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी की शिकायत की है।

अखिलेश ने कहा, लोग वोट करने जरूर जाएं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से ईवीएम-वीपीपैट मशीन के ख़राब होने की शिकायत की है। उन्होंने पोलिंग बूथों की की संख्या के साथ आयोग से की गई शिकायत की प्रति भी साझा की है। उन्होंने लिखा है, ‘उप चुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।’

‘ऐसे तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जाएगी’
सपा अध्यक्ष ने लिखा है, ‘हजारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं। किसान, मजदूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतजार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश। इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जाएगी।’ 

‘मुस्लिम और दलित इलाकों की खराब मशीनें नहीं बदली गईं’
वहीं, राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तब्बसुम हसन ने मतदान करने के बाद भाजपा पर आरोप लगाया कि जानबूझकर EVM और VVPAT मशीनों से हर जगह छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित बाहुल्य इलाके में खराब EVM नहीं बदले गए। भाजपा को लगता है कि वह इस तरह चुनाव जीत सकती है। तब्बसुम ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि नूरपूर में 140 EVM खराब हैं क्योंकि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है, ऐसी ही खबर कैराना से भी आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा फूलपूर और गोरखपुर का बदला लेना चाहती है इसलिए वह हमें किसी भी कीमत पर हराना चाहती है।

बीजेपी ने आरोपों से किया इनकार
विपक्ष के आरोपों से इंकार करते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को कहा है। विपक्ष के आरोप निराधार हैं। गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट पर मध्याहन 12 बजे तक 21 प्रतिशत जबकि नूरपुर विधानसभा सीट पर 22 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।

शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान
भाजपा सांसद हुकुम सिंह का फरवरी में निधन होने के कारण कैराना सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सिंह की पुत्री मृगांका सिंह यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं। नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत के कारण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक कैराना में 16.09 लाख मतदाता हैं जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.06 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। कैराना में 12 प्रत्याशी तो नूरपुर से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 31 मई को होनी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement