Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM

असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ऐलान किया कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 27, 2021 06:13 pm IST, Updated : Jun 27, 2021 06:14 pm IST
असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM- India TV Hindi
Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM

लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ऐलान किया कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं। हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।"

इसके साथ ही, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "हम ओपी राजभर साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।"

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement