Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्या योगी सरकार मजदूरों के संवैधानिक अधिकार खत्म कर उन्हें बंधुआ बनाना चाहती है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 27, 2020 13:49 IST
Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Priyanka Gandhi Yogi Government- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE प्रियंका ने सवाल किया कि क्या राज्य की बीजेपी सरकार मजदूरों को बंधुआ बनाना और उनके संवैधानिक अधिकारों को खत्म करना चाहती है।

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक घोषणा को लेकर बुधवार को सवाल किया कि क्या राज्य की बीजेपी सरकार मजदूरों को बंधुआ बनाना और उनके संवैधानिक अधिकारों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि मजदूरों से जुड़े मुद्दों को संवेदना के साथ हल करना होगा, लेकिन सरकार ने उनकी मदद करने की बजाय एक हैरतअंगेज फैसला लिया है।

गौरतलब है कि योगी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर किसी राज्य को कामगारों की आवश्यकता होगी तो उनकी मांग पर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी राज्य सरकार देगी, बीमा कराएगी और श्रमिक एवं कामगार को हर तरह की सुरक्षा देगी। इसके साथ ही कोई भी राज्य सरकार बिना अनुमति के उत्तर प्रदेश के लोगों को श्रमिक व कामगार के रूप में लेकर नहीं जाएगी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘श्रमिकों की मदद करने के बजाय यूपीसरकार का एक हैरतअंगेज फैसला आ गया कि श्रमिकों को उनकी अनुमति के बिना कोई श्रम के लिए नहीं ले जा सकेगा।’

प्रियंका ने सवाल किया, ‘क्या सरकार श्रमिकों को बंधुआ बनाएगी? क्या सरकार श्रमिकों से उनके संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करना चाहती है?’ प्रियंका के मुताबिक श्रमिकों के मुद्दे को संवेदना के साथ हल करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब राजनीति को परे रखके मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन अंहकार व राजनीति से उनकी समस्याओं को और बढ़ाने के इस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement