Monday, April 29, 2024
Advertisement

Moradabad News: शराब के नशे में शख्स ने जबरन खिलाया जहर, लेकिन जिंदा बच गए पत्नी और 4 बच्चे

Moradabad News: आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अर्जुन कश्यप के रूप में हुई है। अर्जुन को शराब की लत होने की वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है। उसने नशे की हालत में अपनी पत्नी और चार नाबालिग बच्चों को खाने में जहर दे दिया।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal
Published on: July 27, 2022 16:27 IST
Poison- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Poison

Highlights

  • अर्जुन को शराब की लत होने की वजह से होता रहता था पति-पत्नी में झगड़ा
  • मंगलवार दोपहर को अर्जुन नशे की हालत में घर आया
  • उसने खाने में जहर मिला दिया और परिवार को जबरन खाने के लिए मजबूर किया

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवार के मुखिया ने खतरनाक कदम उठाया और परिवार का खात्मा करने के लिए पत्नी और बच्चों के खाने में जहर मिला दिया। शख्स ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर देने की कोशिश की, लेकिन वह सभी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि शख्स ने नशे की हालत में अपनी पत्नी और चार नाबालिग बच्चों को खाने में जहर दे दिया। भोजन करने के बाद सबकी हालत बिगड़ गई तो सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

जानें, क्या है पूरा मामला

आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अर्जुन कश्यप के रूप में हुई है। ईलर गांव निवासी अर्जुन की शादी शकुंतला के साथ हुई थी। अर्जुन को शराब की लत होने की वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है। शंकुतला ने बताया कि अर्जुन शराब पीने का लती और नशे के लिए आए दिन मारपीट करता रहता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को अर्जुन नशे की हालत में घर आया और पत्नी शकुंतला से शराब खरीदने के लिए पैसे देने को कहने लगा, लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके चलते दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। अर्जुन घर से बाहर गया और कुछ मिनट बाद जहर लेकर लौटा। उसने इसे खाने में मिला दिया और परिवार को जबरन खाने के लिए मजबूर किया। खाना खाने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। पत्नी और बच्चों की हालत खराब देखकर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

गुस्से में अर्जुन ने उठाया ऐसा कदम
डॉक्टरों ने कहा कि सही समय पर अस्पताल में भर्ती होने के कारण उन्हें बचाया जा सका। बेहोश होने वालों में शकुंतला समेत 10 वर्षीय लक्ष्मी, 8 वर्षीय रानी, 6 वर्षीय देवराज और 4 वर्षीय किरण शामिल थी।

गिरफ्तार किए गए अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में आकर इतना बड़ा कदम उठाया। सर्कल अधिकारी अनूप सिंह ने कहा, मामले की जांच चल रही है और पत्नी के होश में आने के बाद ही हम उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे। परिवार के सभी सदस्यों की हालत स्थिर है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement