Sunday, April 28, 2024
Advertisement

अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहा था मरीज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पहना दी अपनी सदरी

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशभर में मॉक ड्रिल किया गया था। इसी दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में गए हुए थे, जहां यह घटना घटित हुई।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: December 27, 2022 14:25 IST
 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीज को अपनी सदरी पहना दी - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BRAJESHPATHAKUP डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीज को अपनी सदरी पहना दी

उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड हो रही है। ठंड इतनी है कि व्यक्ति बाहर निकलने तक से बच रहा है। लेकिन जिसकी मज़बूरी हो वह क्या ही कर सकता है? इस दौरान दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार व आम जनता और भी चिंतित और परेशान है। कोरोना से लड़ने के लिए आज मंगलवार को देशभर में मॉक ड्रिल किया गया।

 मॉक ड्रिल के निरीक्षण पर गए थे डिप्टी सीएम 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में भी मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में व्यवस्था देखने गए। इस दौरान वहां उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि वे अपने आप को रोक न सके। उन्होंने देखा कि एक मरीज बेंच पर बैठा है और उसने ऐसे कपड़े पहन रखे हैं जो उसे ठंड से बचाने के लिए नाकाफी हैं। 

जनमानस की सेवा ही, मेरी तपस्या है- ब्रजेश पाठक 

यह देखते ही ब्रजेश पाठक ने तुरंत अपनी सदरी उतारी और उस व्यक्ति को पहना दी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अस्पताल अधिकारियों को कोरोना के साथ-साथ ठंड से बचने के उपाय करने के भी निर्देश दिए। इस घटना की एक वीडियो ट्वीट करते हुए ब्रजेश पाठक ने लिखा, "जनमानस की सेवा ही, मेरी तपस्या है! जनमानस ही मेरा ईश्वर! आज जरूरतमंद को अपनी सदरी पहनाते हुए मन और आत्मा को एक सुकून सा मिला, सेवा से प्राप्त आनंद अनंत है।" 

वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना को लेकर चिंता की बात नहीं है। डॉक्टर और सरकार हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, सभी लोग सावधानी बरतें, सार्वजनिक जगहों पर मास्क का उपयोग करें। कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं, सभी सतर्क रहें। 

 

   

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement