Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पाकिस्तान की गोलीबारी में J&K प्रशासन के अधिकारी की मौत, जानें कौन थे राजकुमार थापा

पाकिस्तान की गोलीबारी में J&K प्रशासन के अधिकारी की मौत, जानें कौन थे राजकुमार थापा

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बने हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही फायरिंग में जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी की मौत हो गई है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 10, 2025 07:34 am IST, Updated : May 10, 2025 07:34 am IST
J&K administration official killed in Pakistan firing know who was Rajkumar Thapa- India TV Hindi
Image Source : JK DAILY SAMACHAR कौन थे राजकुमार थापा?

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बने हुए हैं। इस बीच पाकिस्तान द्वारा लगातार मिसाइल हमले किए जा रहे हैं, जिसे भारतीय सेना हवा में ही ध्वस्त कर दे रही है। इसके अलावा कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन्स भी देखे गए हैं। ऐसे जम्मू कश्मीर से एक दुखद समाचार सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से लगातार गोलीबारी और शेलिंग की जा रही है। ऐसे में जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी के घर पर भी पाकिस्तान ने गोलीबारी की जिसमें उनकी मौत हो गई है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बयान भी दिया है।

राजकुमार थापा की मौत पर उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थापा की मौत हो गई। इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

कौन थे राज कुमार थापा?

बता दें कि राजकुमार थापा का जन्म 28 अप्रैल 1971 को हुआ था। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर प्रशासन सेवा में कार्यरत थे। साथ ही राजौरी में साल 2021 में उन्हें पोस्टिंग मिली थी। बता दें कि राजकुमार थापा वर्तमान में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उनके बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट की जाएगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement