Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Jammu and Kashmir Polls 2024: भाजपा का गढ़ है पूर्वी जम्मू विधानसभा सीट, जानें क्या रहे हैं चुनावी समीकरण

Jammu and Kashmir Polls 2024: भाजपा का गढ़ है पूर्वी जम्मू विधानसभा सीट, जानें क्या रहे हैं चुनावी समीकरण

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। तीसरे चरण में पूर्वी जम्मू विधानसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी। यानी 1 अक्तूबर को जम्मू पूर्व में मतदान कराया जाएगा। इसके परिणाम 4 अक्तूबर को घोषित होंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 21, 2024 17:33 IST, Updated : Aug 21, 2024 17:33 IST
Jammu and Kashmir Polls 2024 East Jammu assembly seats is the stronghold of BJP know what are the el- India TV Hindi
Image Source : PTI भाजपा का गढ़ है पूर्वी जम्मू विधानसभा सीट

Jammu and Kashmir Polls 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यहां तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर 2024 को यहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। बता दें कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। साल 2014 के बाद अब 2024 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल वोटरों की संख्या 87.09 लाख है। इसमें महिला वोटर्स की संख्या 42.62 लाख और पुरुष वोटर्स की संख्या 44.46 लाख है। वहीं 3.71 लाख वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे और राज्य में युवा वोटरों की संख्या 20.7 लाख है।

विधानसभा चुनाव 2014 में क्या था चुनावी परिणाम

साल 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव का आयोजन किया गया था। ऐसे में पूर्वी जम्मू विधानसभा सीट पर कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इस चुनाव में जम्मू पूर्वी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। राजेश गुप्ता को यहां कुल 21776 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मल्होत्रा को कुल 9082 वोट मिले थे। इसके अलावा जेकेपीडीपी उम्मीदवार भरत चौधरी को 3072 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार संजीव गुप्ता को 430 वोट, जेकेएन उम्मीदवार बिमला लूथरा को 261 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार कस्तूरी लाल गुप्ता को 240 और जेकेएनपीपी के उम्मीदावर राजेश गोंधी को 136 वोट मिले थे। ऐसे में इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। 

तीसरे चरण में होगी वोटिंग

तीसरे चरण में जम्मू पूर्व, त्रेघाम, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, लंगाते, हंद्वाड़ा, सोपोर, उरी, राफियाबाद, गुलमर्ग, बारामुल्ला, पाटन, वगूरी-क्रीरी, बांदीपोरा, सोनावाड़ी, गुरेज (एसटी) उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, रामनगर (एससी), चेनानी, बानी, बसोही, बिलावड़, जसरोटा, कठुआ (एससी) हीरानगर, रामगढ़, (एससी), सांबा, बिश्नाह (एससी), विजयपुर, सुचेतगढ़ (एससी), आरएस पुरा जम्मू साउथ, बाहू, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (एससी), अखनूर (एससी) और चाम्ब में मतदान किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement