Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. ऑपरेशन अखल: कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकियों को सजा-ए-मौत, सेना की मुठभेड़ जारी

ऑपरेशन अखल: कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकियों को सजा-ए-मौत, सेना की मुठभेड़ जारी

ऑपरेशन अखल के तहत कश्मीर के कुलगाम इलाके में शुक्रवार की देर रात से सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Kajal Kumari Published : Aug 02, 2025 07:24 am IST, Updated : Aug 02, 2025 01:14 pm IST
कुलगाम में मुठभेड़- India TV Hindi
Image Source : REPORTER कुलगाम में मुठभेड़

ऑपरेशन अखल: कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार की देर रात से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जारी एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ़ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। कुलगाम में शुक्रवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अबतक जारी है।

जानकारी के मुताबिक, एक आतंकवादी का शव देखा गया, लेकिन अभी तक बरामद नहीं हुआ है। सुबह करीब 4 बजे लगभग 20 मिनट तक भारी गोलीबारी हुई। गोलीबारी बंद हो गई, लेकिन सुरक्षा बलों ने भारी तैनाती के साथ तलाशी अभियान जारी रखा, जो अंधेरे के कारण रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि 2-3 फ़ीट की सेना घेरे के अंदर है।


देखें वीडियो



शुक्रवार से जारी है मुठभेड़, देखे गए तीन-चार आतंकी

इससे पहले, अनंतनाग में आतंकियों के तीन मददगारों को हथियारों के एक जखीरे के साथ पकड़ा गया और पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले के षडयंत्र को विफल बनाने का दावा किया गया है। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के अक्खाल, देवसर इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। कहा गया है कि इस क्षेत्र में तीन से चार आतंकियो को देखा गया था।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया और जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर जंगल की तरफ बढ़ने लगे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement