Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. अस्पताल जाते समय बीमार बेटे ने पिता की गोद में ली आखिरी सांस, बाप की भी हार्ट अटैक से हुई मौत

अस्पताल जाते समय बीमार बेटे ने पिता की गोद में ली आखिरी सांस, बाप की भी हार्ट अटैक से हुई मौत

रामबन में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से उस वक्त मौत हो गई, जब उसके बेटे ने उसकी गोद में दम तोड़ दिया। दरअसल, शख्स अपने बेटे को लेकर अस्पताल जा रहा था, तभी बेटे की मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 14, 2025 09:36 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 09:36 pm IST
पिता और बेटे की हुई मौत।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE पिता और बेटे की हुई मौत।

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक के बाद एक करके पिता और पुत्र की मौत हो गई। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक शबीर नाम के एक शख्स का बेटा बीमार चल रहा था। शबीर अपने बेटे को लेकर अस्पताल जा रहा था तभी रास्ते में ही उसके बेटे ने गोद में ही दम तोड़ दिया। इस सदमे को शबीर बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

अस्पताल लेकर जा रहा था पिता

अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्षीय शबीर अहमद गनिया अपने बीमार बेटे साहिल अहमद (14) को लेकर अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान साहिल ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। यह घटना बनिहाल के तैथर इलाके में हुई, जब शबीर अपने बेटे को अस्पताल ले जा रहे थे। अपने बेटे को लेकर शबीर जा ही रहा था तब तक उसकी मौत हो गई। 

सदमें से पिता की भी हुई मौत

वहीं बेटे की रास्ते में ही मौत हो जाने के बाद पिता शबीर इस मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसे भी दिल का दौरा पड़ा गया। वहीं हार्ट अटैक की वजह से शबीर की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के शवों को सुबह बनिहाल के उप-जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल पिता और पुत्र की मौत के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

यूपी से हैरान कर देने वाला मामला

वहीं यूपी के एक अन्य मामले में एक महिला ने अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद वह उसे नहर में फेंकने जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया। महिला ने नवजात बेटी की हत्या कर उसे झोले में भरा था और फेंकने के लिए ले गई थी। फिलहाल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

दिवाली से पहले बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, GRAP-1 लागू; 200 के पार पहुंचा AQI

अमहदाबाद एयरपोर्ट से बड़ी खबर, दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement