Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिवाली से पहले बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, GRAP-1 लागू; 200 के पार पहुंचा AQI

दिवाली से पहले बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, GRAP-1 लागू; 200 के पार पहुंचा AQI

राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले एयर क्वालिटी खराब हो गई है। यहां का एक्यूआई 200 के पार हो गया, जिसके बाद अब दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान- स्टेज I (GRAP-I) को लागू करने का आदेश दिया गया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 14, 2025 06:44 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 07:20 pm IST
दिवाली से पहले बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दिवाली से पहले बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अब खराब श्रेणी में पहुंच रही है। मंगलवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) 200 के पार दर्ज की गई। ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने मंगलवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चरण एक (GRAP-I) को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया। 

GRAP-I लागू करने का आदेश

CAQM ने एक बयान में कहा, "GRAP पर गठित उप-समिति ने आज अपनी बैठक में क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य, आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान की समीक्षा की और निम्नलिखित निष्कर्ष निकाले: 14.10.2025 को दिल्ली का एक्यूआई 211 (खराब श्रेणी) दर्ज किया गया। इसके अलावा, आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान में भी आने वाले दिनों में एक्यूआई के 'खराब' श्रेणी में बने रहने की भविष्यवाणी की गई है।" इसमें आगे कहा गया, "उप-समिति ने, तदनुसार, पूरे एनसीआर में मौजूदा GRAP के चरण-I (खराब वायु गुणवत्ता) के तहत सभी कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।"

प्रदूषणकारी गतिविधियों पर लगेगा प्रतिबंध

इस अलर्ट के तहत, दिल्ली-एनसीआर की सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए GRAP चरण-I ढांचे में उल्लिखित उपायों को सख्ती से लागू करना आवश्यक है। इसमें धूल नियंत्रण के प्रयासों को तेज करना, प्रदूषणकारी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी करना शामिल है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' या 'गंभीर' श्रेणी में न पहुंच जाए।

दिल्ली की हवा खराब

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 85 प्रतिशत दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 के बीच "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच "मध्यम", 201 से 300 के बीच "खराब", 301 से 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है।

यह भी पढ़ें-

अमहदाबाद एयरपोर्ट से बड़ी खबर, दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार चुनाव: जीतनराम मांझी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement