Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अमहदाबाद एयरपोर्ट से बड़ी खबर, दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अमहदाबाद एयरपोर्ट से बड़ी खबर, दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दोहा से हांगकांग जा रहे कतर एयरवेज के एक विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Amar Deep Published : Oct 14, 2025 03:59 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 08:01 pm IST
दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग।- India TV Hindi
Image Source : AP/FILE दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग।

इस वक्त की बड़ी खबर अहमदाबाद से आ रही है। यहां एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ये फ्लाइट कतर एयरवेज की बताई जा रही है, जो दोहा से हांगकांग जा रही थी। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक किसी बड़ी तकनीकी खामी की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस दौरान एयरपोर्ट पर पूर्व आपातकाल घोषित कर दिया गया था, जिसे बाद में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हटा लिया गया।

सभी यात्री सुरक्षित

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "दोहा (DOH) से हांगकांग (HKG) जा रहे एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण, 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 14:12 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान दोपहर 14:32 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और दोपहर 14:38 बजे पूर्ण आपातकाल हटा लिया गया। हवाई अड्डे का संचालन अप्रभावित रहा। एसवीपीआईए सुरक्षित संचालन और यात्रियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"

जांच जारी

कतर एयरवेज की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उड़ान संख्या क्यूआर816 ने सुबह करीब नौ बजे दोहा के हम्माद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और अपराह्न करीब 2:40 बजे इसे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “यात्रा के दौरान कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण कतर एयरवेज की दोहा-हांगकांग उड़ान को एहतियात के तौर पर अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। अपराह्न करीब 2:40 बजे विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।” उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर विमान की गहन जांच के बाद उड़ान फिर से शुरू करने का फैसला लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: अब साइबर सेल में तैनात ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नामों पर लगी मुहर, जानिए किसे और कहां से मिला टिकट?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement