Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. माता वैष्णो देवी का दर्शन अब आसानी से कर सकेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग, श्राइन बोर्ड ने दी बड़ी राहत

माता वैष्णो देवी का दर्शन अब आसानी से कर सकेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग, श्राइन बोर्ड ने दी बड़ी राहत

माता वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए श्राइन बोर्ड ने समर्पित हेलीकॉप्टर कोटा की घोषणा की है। इससे बुजुर्ग आसानी से दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 31, 2025 11:30 pm IST, Updated : Jan 31, 2025 11:34 pm IST
माता वैष्णो देवी मंदिर- India TV Hindi
Image Source : ANI माता वैष्णो देवी मंदिर

जम्मूः श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने आने वाले बुजुर्गों (वरिष्ठ नागरिकों) और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए एक समर्पित हेलीकॉप्टर कोटा की घोषणा की। कोटा शनिवार से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट मावैष्णोदेवी पर उपलब्ध होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि यह सुविधा तीर्थयात्रियों की सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से नई पहलों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। 

 हेलीकॉप्टर बुकिंग कोटा बढ़ाने की हो रही थी मांग

उन्होंने कहा कि बोर्ड समय-समय पर नई सुविधाएं शुरू करने और मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करके तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। यह पहल वरिष्ठ नागरिक मंच की लंबे समय से चली आ रही मांग के जवाब में आई है, जिसने हाल ही में एक अलग हेलीकॉप्टर बुकिंग कोटा का अनुरोध करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति से मुलाकात की थी।

यहां पर मुफ्त में मिलेगी चाय

अंशुल गर्ग ने कहा कि कटरा रेलवे स्टेशन पर यात्रा सुविधा केंद्र में एक स्थायी मुफ्त चाय 'लंगर सेवा' शुरू की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों को गर्मजोशी से स्वागत और जलपान मिले। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यंजनों का स्वाद प्रदान करने के लिए अर्ध कुंवारी और भैरों घाटी में पहले से स्थापित मुफ्त लंगरों के मेनू में 'कढ़ी-चावल' जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हाल ही में उद्घाटन किए गए शुभ्रा भवन में भक्तों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

इससे पहले की गई थी ये घोषणा

 इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्राइन बोर्ड ने मंदिर के साथ उनके गहरे संबंध को मान्यता देते हुए स्थानीय निवासियों के लिए आधार कार्ड के आधार पर प्राथमिकता दर्शन की घोषणा की थी। 

इनपुट- पीटीआई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement