Saturday, April 27, 2024
Advertisement

'Happy Dussehra' हुआ पुराना! इस बार नए तरीके से लोगों को दें दशहरा की शुभकामनाएं

दशहरा की शुभकामनाएं आजतक हम लोगों को देते आए हैं। ये दिन हमेशा श्रीराम की जीत और रावण की हार के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को ये Dussehra wishes messages भेज सकते हैं।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: October 24, 2023 6:00 IST
Dussehra wishes messages - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Dussehra wishes messages

'Happy Dussehra',  दशहरा की शुभकामनाओं में ये सबसे कॉमन है। हर साल लोग लगभग यही विशेज लोगों को भेजते हैं। लेकिन, इस बार आप अपने दोस्तों को ये नए विशेज भेज सकते हैं। दरअसल, इन विशेज में आपको राम के संघर्ष के साथ उनके जीवन से कुछ प्रेरणा भी मिलेगी। इसके अलावा इन पंक्तियों को आप अपने स्टेटस में भी लगा सकते हैं। तो, इस बार दशहरा पर श्रीराम की जीत और रावण की हार मनाते हुए  अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को ये Dussehra Wishes Messages भेजें। 

विजय सत्य की हुई हमेशा, हारी सदा बुराई है,

आया पर्व दशहरा कहता, करना सदा भलाई है।

विजयादशमी विजय का, पावन है त्यौहार, जीत हो गयी सत्य की, झूठ गया है हार
रावण के जब बढ़ गये, भू पर अत्याचार। लंका में जाकर उसे, दिया राम ने मार।।

संकटो के तम छटेंगे, होगा फिर सुन्दर सवेरा
धैर्य का तू ले सहारा, द्वेष कितना भी हो गहरा
हो न कलुषित मन ये तेरा, आ गया पावन दशहरा।

जानकी जीवन, विजयदशमी तुम्हारी आज है
राघवेंद्र! हमें तुम्हारा आज भी कुछ ज्ञान है
क्या तुम्हें भी अब कभी आता हमारा ध्यान है।

क्रोध, कपट, कटुता, कलह, चुगली अत्याचार
दगा, द्वेष, अन्याय, छल, रावण का परिवार
राम चिरंतन चेतना, राम सनातन सत्य
रावण वैर-विकार है, रावण है दुष्कृत्य
दशहरा पर करें, हम इसका संहार।

राम की कथा में जो रावण की हार हुई
एक व्यवस्था थी जो जल-जलकर छार हुई
तुलसी तुम आए या
क्रांति-पर्व ही आया

आज सभी की यही सोच है,
मेल -जोल खुशहाली हो,
अंधकार मिट जाए सारा,
घर घर में दिवाली हो....................

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement