Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्थापित किए गए कैलाश मानसरोवर भवन, जानें इसमें क्या-क्या हैं फैसिलिटी?

तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्थापित किए गए कैलाश मानसरोवर भवन, जानें इसमें क्या-क्या हैं फैसिलिटी?

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कैलाश मानसरोवर भवन स्थापित किए गए हैं। कैलाश मानसरोवर भवन यात्रियों की यात्रा को आसान और किफायती बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jun 12, 2025 18:28 IST, Updated : Jun 12, 2025 18:28 IST
कैलाश मानसरोवर भवन
Image Source : INDIA TV कैलाश मानसरोवर भवन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच साल पहले कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण किया था। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कई श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्सुकता देखी जाती है। तीर्थ यात्री इंदिरापुरम के कैलाश मानसरोवर भवन में पहुंचने लगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 जून को यात्रियों का पहला जत्था कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना होने वाला है।

सुधारी गईं व्यवस्थाएं

नगर निगम और पर्यटन निगम पिछले कई दिनों से कैलाश मानसरोवर भवन की व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुटे हुए थे। यात्रियों के पहुंचने से पहले कैलाश मानसरोवर भवन की व्यवस्थाओं को सही कर दिया गया। भवन के रिसेप्शन पर पंजीकरण चेक किया जाता है और फिर यात्रियों को कमरा अलॉट किया जाता है। रिसेप्शन से लेकर वेटिंग हॉल तक, सभी जगहों पर गर्मी से बचने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।

क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

कैलाश मानसरोवर भवन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलती हैं। अखबार से लेकर पुस्तकों और मैगजीन तक, आप अपनी बोरियत मिटाने के लिए कुछ भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश मानसरोवर भवन में जेनरेटर भी लगा हुआ है। यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए एसी और कूलर मौजूद हैं। यात्रियों के लिए रहने से लेकर खाने-पीने तक, सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

गौर करने वाली बात

कैलाश मानसरोवर भवन में 50 यात्रियों का पहला जत्था तीन दिन तक ठहरने वाला है। यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की टीम इस भवन में मौजूद रहेगी। इस टीम से हर रोज रिपोर्ट भी ली जाएगी कि किसी श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। प्रशासन को उम्मीद है कि कैलाश मानसरोवर भवन से सभी श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement