Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. दिमागी बुखार की वजह है ये वायरस, रिसर्च में आया सामने

दिमागी बुखार की वजह है ये वायरस, रिसर्च में आया सामने

ब्रिटेन में वायरस वयस्कों में मस्तिष्क ज्वर (मेनिनजाइटिस) और उनके लंबे समय तक खराब स्वास्थ्य का सबसे मुख्य कारण है। एक अध्ययन में इस बात की जानकारी सामने आई है। मस्तिष्क ज्वर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को कवर करने वाली सुरक्षात्मक झिल्ली की एक गंभीर सूजन है

Edited by: IANS
Published : Jul 03, 2018 06:23 pm IST, Updated : Jul 03, 2018 06:23 pm IST
rain fever- India TV Hindi
rain fever

नई दिल्ली: ब्रिटेन में वायरस वयस्कों में मस्तिष्क ज्वर (मेनिनजाइटिस) और उनके लंबे समय तक खराब स्वास्थ्य का सबसे मुख्य कारण है। एक अध्ययन में इस बात की जानकारी सामने आई है। मस्तिष्क ज्वर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को कवर करने वाली सुरक्षात्मक झिल्ली की एक गंभीर सूजन है, जिसे सामूहिक रूप से मेनिन्जेस के रूप में जाना जाता है।

लिवरपूल विश्वविद्यालय की सह लेखक फिओना मैकगिल ने कहा, "इससे (अध्ययन) पता चलता है कि वायरल मस्तिष्क ज्वर अब मस्तिष्क ज्वर का एक प्रमुख कारण है, लेकिन अक्सर इससे सही तरीके से निपटा नहीं जाता है।"

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने एक हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज और रोगनिदान किया, जिन्हें मस्तिष्क ज्वर होने का संदेह था। अधिकतर मरीजों (81 प्रतिशत) के मस्तिष्क की बारीकी से जांच की गई और उनमें से 70 प्रतिशत को पहले ही कमर में दर्द था। उन्होंने यह भी पाया कि कुल मिलाकर इस विशिष्ट वायरस या जीवाणु के कारण हो रही बीमारी को 43 प्रतिशत रोगियों में पहचाना नहीं जा सका।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement