Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. शिमला मिर्च कप केक रेसिपी, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, जानिए कैसे बनाते हैं

शिमला मिर्च कप केक रेसिपी, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, जानिए कैसे बनाते हैं

Capsicum Cupcake Recipe: बड़े हों या बच्चे सभी को कप केक काफी टेस्टी लगते हैं। आपने अभी तक चॉकलेट कप केक, वनीला कप केक खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको शिमला मिर्च कप केक बनाना बता रहे हैं। जानिए कैप्सिकम कप केक रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : May 14, 2025 07:51 am IST, Updated : May 14, 2025 07:52 am IST
शिमला मिर्च कप केक रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शिमला मिर्च कप केक रेसिपी

सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है। इन दिनों एक ऐसी रेसिपी वायरल हो रही है जो आपको दिखने में अटपटी लगेगी। जी हां शिमला मिर्च का कपकेक इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। आपने अभी तक चॉकलेट कप केक, वनीला कप केक और दूसरी तरह के कप केक खाए होंगे लेकिन शिमला मिर्च का कप केक शायद ही टेस्ट किया हो। आइये आपको बताते हैं कि शिमला मिर्च कप केक कैसे बनता है और क्या है ये वायरल रेसिपी।

दरअसल इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में शिमला मिर्च के कपकेक बनाने का तरीका बताया है। रेसिपी की वीडियो को यूजर्स ने खूब पसंद किया है। वीडियो पोस्ट होना के कुछ ही घंटों में देखते-ही-देखते 5 मिलियन व्यूज आ गए। इस केक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

शिमला मिर्च कप केक रेसिपी 

पहला स्टेप- सबसे पहले आपको हरी और ताजा शिमला मिर्च लेनी हैं। अब इन्हें बीच से दो हिस्सों में काटकर सारे बीज निकाल दें और धो लें।

दूसरा स्टेप- अब केक बनाने के लिए आप अपना पसंदीदा बैटर बना लें। आप चाहें तो कप केक वाला बैटर भी इसमें फिल कर सकते हैं।

तीसरा स्टेप- केक बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच मैदा, एक अंडा, कोको पाउडर, थोड़ा बटर, 1 चुटकी बेकिंग पाउडर, 4 चम्मच पिसी हुई चीनी और पेस्ट तैयार करने के लिए दूध चाहिए।

चौथा स्टेप- सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद बैटर तैयार कर लें। कप केक को और भी टेस्टी बनाने के लिए इसमें चॉकलेट के टुकड़े काटकर डाल दें। अब इस बैटर को कटी हुई शिमला मिर्च के अंदर फिल कर दें।

पांचवां स्टेप- अब शिमला मिर्च को माइक्रोवेव में रख दें जिससे आपका केक बेक हो जाए। एक बार चेक कर लें कि केक अच्छी तरह से तैयार हुआ है या नहीं हुआ है। करीब 8-10 मिनट में केक तैयार हो जाएगा। आप इसे बाहर निकाल कर एक बार चेक कर लें।

तैयार है शिमला मिर्च का कप केक, इसे आप बच्चों और बड़ों किसी को भी सर्व करें। ये केक दिखने में सुंदर और खाने में भी टेस्टी लगेगा। अगर किसी को बताओगे नहीं तो समझ भी नहीं आएगा कि ये केक कैसे बनता है। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement