Friday, March 29, 2024
Advertisement

पितृ श्राद्ध 6 सितंबर से: इस बार 16 नहीं 15 दिन ही कर पाएंगे श्राद्ध, जानिए कब है कौन सा श्राद्ध

पितृपक्ष की शुरुआत 6 सितंबर से होगी और सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ 20 सितंबर को इसका समापन होगा। भाद्रपद की पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक श्राद्ध पक्ष रहता है। हालांकि पूर्णिमा का श्राद्ध 5 सितंबर को है..

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 06, 2017 6:13 IST
pitra - India TV Hindi
pitra

धर्म डेस्क: पितरो को समर्पित पितृ पक्ष भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पूर्णमासी में भाद्रपद का क्षय होने के साथ शुरु होते है। इस बार 6 सितंबर, बुधवार से शुरु हो रहे है। जो कि 20 सितंबर,बुधवार को अमावस्या साथ समाप्त होगा। 16 दिन के पड़ने वाले श्राद्ध इस बार 15 दिन के पड़ रहे है। साल 2016 में भी 15 दिन के ही श्राद्ध पड़े थे।

ज्योतिषचार्यों के अनुसार अब साल 2020 में ही 16 दिन के श्राद्ध पडेंगे। शास्त्रों के अनुसरा माना जाता है कि इन दिनों में आप अपने पूर्वजों को प्रसन्न कर उनकी कृपा पा सकते है।

ज्योतिषचार्य के अनुसार आमतौर पर पूर्णिमा से लेकर अमावस्या के बीच के समय में श्राद्ध किएं जाते है जो कि 16 दिन के होते है, लेकिन तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण ये कम -ज्यादा होते रहते है।

जानिए कब है कौन सा श्राद्ध

  • 5 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध
  • 6 सितंबर- पूर्णिमा
  • 7 सितंबर- प्रतिपदा श्राद्ध
  • 8 सितंबर- द्वितीया श्राद्ध
  • 9 सितंबर- तृतीया श्राद्ध/चतुर्थी श्राद्ध
  • 10 सितंबर- पंचमी श्राद्ध
  • 11 सितंबर- छठ श्राद्ध
  • 12 सितंबर- सप्तमी श्राद्ध
  • 13 सितंबर- अष्टमी श्राद्ध
  • 14 सितंबर- नवमी श्राद्ध
  • 15- सितंबर- दशमी श्राद्ध
  • 16 सितंबर- एकादशी श्राद्ध
  • 17 सितंबर- द्वादशी और त्रयोदशी श्राद्ध
  • 18 सितंबर- चतुर्दशी श्राद्ध
  • 19 सितंबर- सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध
  • 20 सितंबर- देव कार्य अमावस्या

ये भी पढ़ें:

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement