Sunday, April 28, 2024
Advertisement

BLOG: नैनीताल... एडवेंचर के साथ-साथ शांति भी है, यहां आपको हो जाएगा जिंदगी से प्यार

Blog Nainital:नैनीताल जहां पर जिंदगी से प्यार हो जाएगा और ऐसा सुकून शायद ही आपको कहीं और मिले। वहां एंडवेंचर के साथ-साथ शांति है और खूबसूरत शाम के साथ एक नई सुबह के आने का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है।

Shivani Singh Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: November 22, 2021 12:49 IST

naintal

naintal

View Point
अगर आप चाहते है कि नैनीताल का ऊपर से दीदार करें। इसके साथ ही आपका सपना हो कि खुले हाथों आप आसमान से बातें करें तो यहां पर  आपका सपना पूरा हो सकता है क्योंकि यह जगह काफी ऊंचाई पर है जिसके कारण बादल बिल्कुल आपके पास या फिर नीचे दिखेगे। हमें यहां पर बर्फ भी मिल गई थी, क्योंकि एक दिन पहले की  बर्फबारी हुई थी। हमने घुड़सवारी का मजा लिया और इसी से पिकनिक स्पॉट, Forest View, Veiw Point सहित कई और जगहों को देखा।

koi mil gya shooting

koi mil gya shooting

आप यहां से ‘कोई मिल गया’ की शूटिंग की जगह को भी देखते है। तो लगा अब हमें भी यहां जादू मिल जाएगा। और हम भी शक्तिशाली हो जाएगे। हां-हां...इसके बाद हम पहुंचे लवर्स प्वॉइंट..

lovers point

lovers point

जब हमने इसका नाम सुना तो लगा अच्छा लवर्स प्वाइंट है। तो कुछ तो अलग होगा लेकिन वहां पहुंचे तो ऐसा लगा कि यह लवर्स प्वाइंट नहीं सुसाइड प्वाइंट है। वहां पता किया तो पता चला इसे इस नाम से भी जानते है। वहां मौजूद एक सज्जन ने जब मजाकिया तौर में बताया कि किसी को यहीं प्यार मिला होगा और उसे धोखा भी मिल गया होगा तो उसने सुसाइड कर लिया हो इसीलिए इसे इन नामों से जानते है। इस पर वहां खड़ा हर शख्स हंस पड़ा। इसके बाद हम यहां एक स्पेशल चाय पीकर आगे बढ़ गए।

khurpatal

khurpatal

हमारे ड्राइवर साहब हमें लवर्स प्वाइंट से होते हुए खुर्पाताल की ओर ले गए। ताल से हजारों फिट नीचे था, लेकिन वहां से आकाश का नजारा बहुत ही सुंदर था। शाम का समय ऊपर से ढलता हुआ सूरज मानो ऐसा लग रहा था कि पहले यहां क्यों नहीं आए। भागते हुए बादल जैसे किसी जल्दबाजी में लग रहे थे। जैसे सूरज के साथ ही सबको घर जाने की जरुरत हो। यहां ये नीचे देखा तो दूर एक ताल दिखाई दे रहा था जिसे खुर्पाताल कहा जाता है। उसकी आकृति बिल्कुल घोड़े के खुर्पो की तरह दिखती है शायद इसी के कारण इसका नाम खुर्पाताल रखा गया।
 
यह एक झील है जो देखने में काफी सुंदर है। आपको एक बात और बताऊं जब इस झील में शैवाल के बीज बनते है तो इस झील का रंग भी बदल जाता है। जिसके कारण इसे रंग बदलने वाली झील के नाम से भी जाना जाता है। इसका अवसर हमें नहीं मिल पाया। इस बात का हमें दुख था।

water fall

water fall

इसके बाद हम कई जगह गए वॉटर फॉल, Snow View Point जैसे कई जगह गए। हम अंधेरा कुछ ज्यादा ही हो गया था तो सोचा चलो अब होटल की ओर रुख किया जाए और  हम वहां से चल दिए, लेकिन माल रोड पहुंचते ही अपने ड्राइवर साहब से गाड़ी रोकने को कहा। हम माल रोड के किनारे लगी दुकानों की चका-चौंध देखना चाहते थे। ड्राइवर को अलविदा कहते हुए अब हम निकल पड़े यहां कि शॉपिंग के लिए। शॉपिंग के लिए हम तिब्बतन मार्केट, माल रोड मार्केट और बड़ा बाजार की मार्केट घूमे जहां पर सजावट से लेकर गर्म कपड़े की हर वैरायटी उपलब्ध थी। फिर हमें याद आया कि ड्राइवर साहब ने यहां की फेमस मिठाई 'बाल मिठाई' और नमकीन के बारे में बताया था।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement