Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'भारतीय सेना जब कुछ करती है, तो कुछ हटकर ही करती है', रीवा में कारगिल विजय दिवस पर बोले CM मोहन यादव-VIDEO

'भारतीय सेना जब कुछ करती है, तो कुछ हटकर ही करती है', रीवा में कारगिल विजय दिवस पर बोले CM मोहन यादव-VIDEO

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा के एक सैनिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर कहा कि वह वीर बलिदानियों की शहादत को नमन करते हैं। आज का दिन अमर दिन है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 26, 2025 09:57 pm IST, Updated : Jul 26, 2025 10:02 pm IST
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा के सैनिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर संबोधित किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन अमर दिन है। 26 जुलाई 1999 का युद्ध 60 दिनों तक चला था। भारतीय सैनिकों का पुरुषार्थ पराक्रम, टाइगर हिल पर एक-एक दृश्य दुश्मन सेना ने देखा है।

अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हमें गर्व है। हमारी सेना के पुरुषार्थी, पराक्रमी वीर जवानों पर जिन्होंने उस कठिन काल में भी इतनी चुनौतियों के बीच असंभव से लगने वाले युद्ध को पूरे जोश के साथ लड़कर विजय प्राप्त कर तत्कालीन प्रधानमंत्री यशस्वी अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया।'

सेना कुछ हटकर ही करती है- सीएम मोहन यादव

रीवा के सैनिक स्कूल में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, 'सेना जब कुछ करती है, तो कुछ हटकर ही करती है। सेना का असंभव से असंभव कार्य को संभव करने के दिखाने का अपना अलग शास्त्र है।'

सबसे बड़ी ताकत हमारी तीनों सेना की - सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'मैं यहां के दो वीर शहीदों के साथ अन्य सभी वीर बलिदानियों की शहादत को नमन करता हूं। आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अगर अपना मस्तक ऊंचा कर देख रहा है, तो उसमें सबसे बड़ी ताकत हमारी तीनों सेना की है। मैं सेनाओं को प्रणाम कर उनका अभिनंदन करता हूं।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement