Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में 3 दिन में 3 गुना हुई ऑक्सीजन की सप्लाई

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में 3 दिन में 3 गुना हुई ऑक्सीजन की सप्लाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों, जांच और इलाज की निर्धारित दर से अधिक दर लेने वाले अस्पतालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 09, 2021 11:50 pm IST, Updated : Apr 09, 2021 11:50 pm IST
Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan Oxygen, Madhya Pradesh Coronavirus Death- India TV Hindi
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रदेश में 3 दिन में 3 गुना अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की गई है। कोरोना वायरस के प्रबंधन पर आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक को मंत्रालय से ऑनलाइन संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज की हर संभव व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में 3 दिन में 3 गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।’

‘प्रदेश में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है’

सीएम चौहान ने कहा, ‘3 दिन पहले जहां 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही थी, वहीं आज (शुक्रवार को) 180 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है।’ चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रति माह एक लाख रेमडेसिवीर टीके की खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए 50,000 रेमडेसिवीर टीके के ऑर्डर दिए जा चुके हैं और इसकी आपूर्ति भी शुरू हो गई है। चौहान ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए प्रदेश में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है और सभी जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी तरह की जांच तथा अस्पतालों की दरें तय कर दी गई हैं।

‘कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों, जांच और इलाज की निर्धारित दर से अधिक दर लेने वाले अस्पतालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले चौहान ने भोपाल में कहा, ‘प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। भारत सरकार ने भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति पर सहमति दी है। इसके साथ ही केन्द्रीय रेल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा हुई है। उनकी ओर से भी आश्वासन प्राप्त हुआ है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement