Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: झुंड में आए बदमाशों का टोल प्लाजा पर तांडव, तोड़फोड़ के बाद स्टाफ के साथ की मारपीट, कैश भी लूटा

VIDEO: झुंड में आए बदमाशों का टोल प्लाजा पर तांडव, तोड़फोड़ के बाद स्टाफ के साथ की मारपीट, कैश भी लूटा

मैहर में नेशनल हाईवे 30 पर बदमाशों ने खुलेआम आतंक मचाया। टोल प्लाजा पर नकाबपोश अपराधियों ने तोड़फोड़ कर मारपीट और लूट को अंजाम दिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 26, 2025 11:34 pm IST, Updated : Jun 26, 2025 11:37 pm IST
टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया आतंक- India TV Hindi
टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया आतंक

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नेशनल हाईवे (NH)- 30 पर बदमाशों ने खुलेआम आतंक मचाया है। अमरपाटन के ओढ़की टोल प्लाजा पर बुधवार देर शाम करीब 6.0 बजे नकाबपोश अपराधियों ने जमकर तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में कई टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

30 से 35 बदमाश पहुंचे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 15 बाइकों पर सवार 30 से 35 बदमाश टोल प्लाजा पहुंचे। इन सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे और अपनी बाइकों की नंबर प्लेट पर काली ग्रीस लगा रखी थी, ताकि उनकी पहचान न हो सके। आते ही हमलावरों ने टोल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की, टोल बूथों और कंप्यूटर जैसे उपकरणों में तोड़फोड़ की और लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने टोल काउंटर से नगदी भी लूट ली।

टोल स्टाफ की गाड़ी का पीछा 

वारदात को अंजाम देने के बाद भी बदमाशों का आतंक यहीं नहीं रुका। उन्होंने टोल स्टाफ की गाड़ी का भी पीछा किया। अपनी जान बचाने के लिए स्टाफ ने तेजी से गाड़ी भगाई और पास के थाने में घुसकर अपनी जान बचाई।

कई टोलकर्मी हुए घायल

इस हमले में कई टोलकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(रिपोर्ट- अशोक मिश्रा)

ये भी पढ़ें- 

"मरने के बाद दफनाना मत...", गंगा में अस्थि विसर्जन करने अमेरिका से पूरा परिवार पहुंचा पटना

VIDEO: जब ट्रेन में सफर के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाया- 'सुहाना सफर...'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement