मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नेशनल हाईवे (NH)- 30 पर बदमाशों ने खुलेआम आतंक मचाया है। अमरपाटन के ओढ़की टोल प्लाजा पर बुधवार देर शाम करीब 6.0 बजे नकाबपोश अपराधियों ने जमकर तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में कई टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
30 से 35 बदमाश पहुंचे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 15 बाइकों पर सवार 30 से 35 बदमाश टोल प्लाजा पहुंचे। इन सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे और अपनी बाइकों की नंबर प्लेट पर काली ग्रीस लगा रखी थी, ताकि उनकी पहचान न हो सके। आते ही हमलावरों ने टोल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की, टोल बूथों और कंप्यूटर जैसे उपकरणों में तोड़फोड़ की और लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने टोल काउंटर से नगदी भी लूट ली।
टोल स्टाफ की गाड़ी का पीछा
वारदात को अंजाम देने के बाद भी बदमाशों का आतंक यहीं नहीं रुका। उन्होंने टोल स्टाफ की गाड़ी का भी पीछा किया। अपनी जान बचाने के लिए स्टाफ ने तेजी से गाड़ी भगाई और पास के थाने में घुसकर अपनी जान बचाई।
कई टोलकर्मी हुए घायल
इस हमले में कई टोलकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(रिपोर्ट- अशोक मिश्रा)
ये भी पढ़ें-
"मरने के बाद दफनाना मत...", गंगा में अस्थि विसर्जन करने अमेरिका से पूरा परिवार पहुंचा पटना
VIDEO: जब ट्रेन में सफर के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाया- 'सुहाना सफर...'