मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए उड़ा दिया। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम मुकेश कुशवाहा है जो नौकरी की तलाश में मेला गया हुआ था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
काम की तलाश में जा रहा था युवक
दरअसल, ग्वालियर थाना इलाके के सती विहार कॉलोनी लदेड़ी में रहने वाले युवक मुकेश कुशवाहा सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास काम की तलाश में ग्वालियर व्यापार मेला गए हुए थे। मुकेश जैसे ही मेला ऑफिस के पास पहुंचे वहां पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें उड़ा दिया मुकेश। कई फिट उछलते हुए सड़क किनारे बने डिवाइडर पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मुकेश कुशवाहा को अस्पताल पहुंचाया। वहां पहुंचते ही मुकेश ने दम तोड़ दिया।
परजनों ने मेला ऑफिस के बाहर किया चक्काजाम
मुकेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित परिजनों ने मेला ऑफिस के बाहर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि कार चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद या नौकरी दी जाए।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने-
3 साल की मासूम का पिता था मुकेश
मृतक मुकेश कुशवाहा अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी और 3 साल की मासूम बच्ची को छोड़ गया है। हालांकि मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वास दिया कि वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। आरोपी को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर जल्द पकड़ लिया जाएगा।
(रिपोर्ट- भूपेन्द्र भदौरिया)
यह भी पढ़ें-
हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत ट्रेन, सीतापुर में 20 मिनट तक रुकी रही