Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ग्वालियर में व्यापार मेला जा रहे युवक को कार ने उड़ाया, CCTV में कैद हादसा, देखिए 13 सेकंड का खौफनाक मंजर

ग्वालियर में व्यापार मेला जा रहे युवक को कार ने उड़ाया, CCTV में कैद हादसा, देखिए 13 सेकंड का खौफनाक मंजर

ग्वालियर में हिट एंड रन का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां सोमवार को ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने राहगीरों की रूह तक हिला दी। इस सनसनीखेज हादसे का पूरा दृश्य पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 06, 2026 05:15 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 05:15 pm IST
mukesh kushwaha- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हादसे में घायल युवक मुकेश ने अस्पताल में तोड़ा दम।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए उड़ा दिया। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम मुकेश कुशवाहा है जो नौकरी की तलाश में मेला गया हुआ था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

काम की तलाश में जा रहा था युवक

दरअसल, ग्वालियर थाना इलाके के सती विहार कॉलोनी लदेड़ी में रहने वाले युवक मुकेश कुशवाहा सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास काम की तलाश में ग्वालियर व्यापार मेला गए हुए थे। मुकेश जैसे ही मेला ऑफिस के पास पहुंचे वहां पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें उड़ा दिया मुकेश। कई फिट उछलते हुए सड़क किनारे बने डिवाइडर पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मुकेश कुशवाहा को अस्पताल पहुंचाया। वहां पहुंचते ही मुकेश ने दम तोड़ दिया।

परजनों ने मेला ऑफिस के बाहर किया चक्काजाम

मुकेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित परिजनों ने मेला ऑफिस के बाहर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि कार चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद या नौकरी दी जाए।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने-

3 साल की मासूम का पिता था मुकेश

मृतक मुकेश कुशवाहा अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी और 3 साल की मासूम बच्ची को छोड़ गया है। हालांकि मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वास दिया कि वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। आरोपी को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर जल्द पकड़ लिया जाएगा।

(रिपोर्ट- भूपेन्द्र भदौरिया)

यह भी पढ़ें-

हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत ट्रेन, सीतापुर में 20 मिनट तक रुकी रही

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement