Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: ग्वालियर के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 5 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर

मध्य प्रदेश: ग्वालियर के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 5 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग को बुझा दिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 26, 2025 11:45 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 11:48 pm IST
Gwalior- India TV Hindi
Image Source : ANI ग्वालियर में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण आग लगी है। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल ने बताया, "हमें एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। 5 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।"

कैसे लगी आग?

ग्वालियर नगर निगम के उपायुक्त और अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया, "एक पटाखे की चिंगारी से आग लगी और यहां मौजूद कबाड़ की वजह से आग की तीव्रता काफी ज्यादा हो गई। 7 दमकल गाड़ियों को तुरंत तैनात किया गया और अब आग पर काबू पा लिया गया है। एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं और हमारी 9 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है।"

ग्वालियर के एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बताया, "कॉलोनी में कबाड़ का एक गोदाम था जिसमें आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। मालिक और घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश जारी है।"

मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट स्थित बाटा शोरूम में भी लगी आग

एक खबर ये भी है कि मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में आज रात आग लगने की घटना सामने आई है। ये आग बाटा शोरूम (द्वारकादास बिल्डिंग, लोकमान्य तिळक रोड) में लगी थी। यह घटना रात 10:26 बजे की है। घटना की जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने दी। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement