Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: बेटी को जन्म देने की सजा, महिला को रस्सी से बांधकर ससुराल वालों ने गर्म सरिये से दागा

MP: बेटी को जन्म देने की सजा, महिला को रस्सी से बांधकर ससुराल वालों ने गर्म सरिये से दागा

यह घटना देवास जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर बरोठा थानाक्षेत्र के नरियाखेड़ा गांव में 16 मार्च को हुई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के मायके वाले अपनी बेटी से मिलने उसके गांव आये।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 21, 2022 05:18 pm IST, Updated : Mar 21, 2022 05:18 pm IST
Baby Feet- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Baby Feet

देवास (मप्र): मध्यप्रदेश में देवास जिले के एक गांव में बेटी को जन्म देने पर 22 वर्षीय एक महिला को उसके ससुरालवालों ने कथित रूप से बांधकर गर्म सरिये से दाग दिया, जिससे उसके हाथ-पैरों में जख्म हो गए। इस मामले में इस महिला के पति, सास एवं ससुर सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बरोठा के थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती के सोमवार को बताया कि यह घटना देवास जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर बरोठा थानाक्षेत्र के नरियाखेड़ा गांव में 16 मार्च को हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के मायके वाले अपनी बेटी से मिलने उसके गांव आये।

मुकाती ने बताया कि इंदौर जिले में खुड़ेल क्षेत्र के तिल्लोर की लक्ष्मी की तीन साल पहले देवास के नरियाखेड़ा के बबलू झाला के साथ शादी हुई थी और एक साल बाद उसने बेटी को जन्म दिया। थाना प्रभारी के अनुसार चूंकि लक्ष्मी की देवरानी ने बेटे को जन्म दिया था, तो घरवाले लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे। पुलिस के मुताबिक पति बबलू और ससुरालवाले हर वक्त बहू को ताना देते थे और स्थिति धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गई।

मुकाती ने कहा कि 16 मार्च को लक्ष्मी के पति बबलू, उसके ससुर भेरू झाला, सास मंजू झाला, देवर अंकित झाला एवं देवरानी काजल झाला ने प्रताड़ना की हदें पार कर दीं और उन्होंने उसे बांधकर गरम सरिये से दाग दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी की हालत खराब होने की जानकारी मिलते ही उसके मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और जब उन्होंने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए। थाना प्रभारी के अनुसार मायके वालों ने पुलिस में शिकायत की और फिर बरोठा थाने में लक्ष्मी ने अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी पुलिस को बताई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास, देवर एवं देवरानी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और लक्ष्मी की मेडिकल जांच करवाई गई। मुकाती ने बताया कि फिलहाल लक्ष्मी का इलाज किया जा रहा है, जबकि पांचों आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(इनपुट- एजेंसी)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement