Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Swiggy से मंगाया खाना, निकला कॉकरोच; अस्पताल में भर्ती शख्स ने होटल पर लगाए आरोप

Swiggy से मंगाया खाना, निकला कॉकरोच; अस्पताल में भर्ती शख्स ने होटल पर लगाए आरोप

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक शख्स के खाने में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। शख्स का आरोप है कि उसने होटल फोर सीजन से स्विगी के माध्यम से खाना ऑर्डर किया था, जिसमें कॉकरोच मिला। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 17, 2025 10:11 am IST, Updated : Mar 17, 2025 10:11 am IST
खाने में निकला कॉकरोच।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV खाने में निकला कॉकरोच।

छतरपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से खाना ऑर्डर किया। ऑर्डर पहुंचने के बाद जब उसने खाना खाना शुरू किया तभी उसे खाने में कॉकरोच दिखाई दिया। इसके बाद शख्स की तबीयत खराब हो गई। बार-बार उल्टी करने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शख्स का आरोप है कि उसने होटल फोर सीजन से स्विगी के माध्यम से खाना ऑर्डर किया था। बाद में जब उसने होटल में बात की तो उनका कहना है कि किचन में लाइट ठीक नहीं थी। शख्स ने होटल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की मांग की है।

खाने के बाद शख्स की बिगड़ी तबीयत

दरअसल, पूरा मामला छतरपुर के सीताराम कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले एक शख्स राहुल बिंदुआ ने होटल के खाने मे कॉकरोच होने की बात कही। वहीं खाने में कॉकरोच निकलने से युवक की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीताराम कॉलोनी निवासी राहुल बिंदुआ ने बताया कि उसने सागर रोड स्थित होटल फोर सीजन से स्विगी के माध्यम से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करके मंगवाया था। उसने खाने में मिक्स वेज सब्जी, दाल, चावल, रोटी, रायता, बटर पनीर ऑर्डर किया था। 

होटल के किचन में नहीं थी लाइट

राहुल बिंदुआ ने बताया कि उसने आधा खाना खाया था और जब दाल और चावल खाना शुरू किया तभी दाल में उसे कॉकरोच मिला। इसके बाद राहुल को उल्टी होने लगी और हालात बिगड़ने लगी। उसने बताया कि जब होटल फोर सीजन में उसने कॉल किया तो कर्मचारियों ने कहा कि होटल में लाइट नहीं है, जिस वजह से खाने में कॉकरोच गिर गया। राहुल ने कहा कि यह आपकी प्रॉब्लम है, मैं कस्टमर हूं। राहुल ने कहा कि होटल पर कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल राहुल का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। (इनपुट- प्रेम गुप्ता)

यह भी पढ़ें- 

प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, मां ने भी दी सहमति; बाप-बेटे ने मिलकर की दोनों की हत्या

यूपी की तर्ज पर दिल्ली में बनेगा 'एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड', महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement