Sunday, December 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, चेहरा ढक कर भागे लोग, मंत्री जी नहीं कर पाए उद्घाटन-VIDEO

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, चेहरा ढक कर भागे लोग, मंत्री जी नहीं कर पाए उद्घाटन-VIDEO

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए मंगाए गए ड्रोन की वजह से मधुमक्खियां भनक गईं। देखते ही देखते मधुमक्खियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 30, 2024 21:57 IST, Updated : Nov 30, 2024 22:25 IST
Hony Bees attack on Jyotiraditya Scindia program- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य लोगों पर शनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसके बाद उनके आसपास के लोगों ने उन्हें घेर लिया और रुमाल और तौलिये से ढक कर उनका बचाव किया। माधव राष्ट्रीय उद्यान के चांदपाठा झील में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मधुमक्खियों से बचाने के लिए रुमाल का इस्तेमाल

घटना में घायल हुए कोतवाली थाने के अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके चारों ओर घेरा बना लिया। उन्हें मधुमक्खियों से बचाने के लिए रुमाल और तौलिये का इस्तेमाल किया। 

मधुमक्खियों के काटने से कुछ लोग हुए घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हमला दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ, जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना से लोकसभा सदस्य एक खरपतवार हार्वेस्टर मशीन का उद्घाटन करने वाले थे। इस हमले में कुछ लोग घायल हो गए। 

बिना उद्घाटन किए वापस लौटे ज्योतिरादित्य

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हमला सुरक्षा कारणों और फोटोग्राफी के लिए उड़ाए जा रहे ड्रोन से मधुमक्खियों के परेशान होने के कारण हुआ। घटना के समय सिंधिया के साथ राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और अन्य नेता मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री खरपतवार हार्वेस्टर मशीन का उद्घाटन किए बिना ही लौट गए।

सिंधिया ने चलाया ट्रैक्टर

इससे पहले शिवपुरी में हुए एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रैक्टर चलाया था। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद रहे।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement