मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के लिए महायुति गठबंधन में सीटों के तालमेल के साथ-साथ अब नेतृत्व को लेकर भी पेंच फंस गया है। NCP-अजित पवार गुट मुंबई में महायुति के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन बीजेपी ने नवाब मलिक के नाम पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
एनसीपी चाहती है कि वो मुंबई में महायुति के साथ चुनाव लड़े। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि एनसीपी जब तक नवाब मलिक के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के फैसले से पीछ नहीं हटती, जब तक गठबंधन नहीं होगा। गठबंधन के मुद्दे पर एनसीपी और बीजेपी में चर्चा चल रही है, लेकिन बीजेपी के विरोध की वजह से नवाब मलिक को इस चर्चा से दूर रखा गया है। अब अजित पवार सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अब तक दो दौर की लंबी चर्चा हो चुकी है।
सुनील तटकरे और आशीष शेलार के बीच बैठक कल
शीर्ष नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद अब गेंद प्रदेश स्तर के नेताओं के पाले में है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर उनकी और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार की कल बैठक होगी। तटकरे ने कहा, "हम चाहते हैं कि महायुति के साथ मिलकर चुनाव लड़ें। हमारी विचारधारा सेक्युलर है और वे अपनी विचारधारा के साथ रह सकते हैं।"
एकनाथ शिंदे ने की 112 सीटों की मांग
वहीं, महायुति गठबंधन में शामिल एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी शिवसेना के लिए 112 सीटों की मांग की है। कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई, लेकिन फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने मुंबई के मराठी बहुल इलाकों में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
बता दें कि बृहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 का ऐलान हो चुका है। मुंबई और अन्य 28 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होगी और अगले ही दिन 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
BMC चुनाव: एकनाथ शिंदे ने ठोकी 112 सीटों पर दावेदारी, CM के साथ बैठक के बाद भी पेंच फंसा