Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चुनाव में हार के बाद पंकजा मुंडे के 4 समर्थकों ने की आत्महत्या, बिलखते परिवार को देख रो पड़ीं बीजेपी नेता

चुनाव में हार के बाद पंकजा मुंडे के 4 समर्थकों ने की आत्महत्या, बिलखते परिवार को देख रो पड़ीं बीजेपी नेता

महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे बीड लोकसभा सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के बजरंग सोनावणे से हार गई। इसके बाद उनके कट्टर समर्थकों को बड़ा झटका लगा था, उनमें काफी निराशा देखी गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 18, 2024 7:13 IST, Updated : Jun 18, 2024 7:13 IST
pankaja munde- India TV Hindi
Image Source : X- @PANKAJAMUNDE पीड़ित परिवार के साथ पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र के बीड में भाजपा नेता पंकजा मुंडे के लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब तक उनके चार समर्थकों ने आत्महत्या कर ली है। पंकजा मुंडे ने अपने समर्थकों से ऐसा न करने की अपील की है। 7 जून को लातूर का रहने वाला सचिन मुंडे, जो पंकजा मुंडे का समर्थक है, उसने आत्महत्या कर ली। 9 जून को पांडुरंग सोनावणे की मृत्यु हुई, जिन्होंने अंबाजोगाई, बीड में आत्महत्या कर ली। इसके बाद 10 जून को तीसरी मौत हुई, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान पोपटराव वैभासे के रूप में हुई, जो अष्टी, बीड में रहता था। पंकजा मुंडे के चौथे समर्थक गणेश बाडे ने 16 जून को एक खेत में खुद को फांसी लगा ली।

पंकजा मुंडे के कट्टर समर्थक रहे गणेश बाडे को बीड लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे की हार से झटका लगा था। इसके बाद उसने अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर सामने आने के बाद पंकजा मुंडे ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी, जहां उन्हें फूट-फूट कर रोते देखा गया।

pankaja munde

Image Source : X- @PANKAJAMUNDE
पीड़ित परिवार के साथ पंकजा मुंडे

बजरंग सोनावणे से हारीं पंकजा

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे बीड लोकसभा सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के बजरंग सोनावणे से हार गई। इसके बाद उनके समर्थकों में काफी निराशा देखी गई। समर्थकों की ओर से आत्महत्या की घटना सामने आने पर पंकजा मुंडे ने ऐसा न करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर समर्थकों से आत्महत्या न करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरी हार के बाद निराश लोग अपनी जान दे रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरे खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि मैं ही वह वजह हूं, जिससे इतने सारे लोग मुझसे प्यार करते थे। मेरी वजह से लोगों ने अपनी जान गंवाई। ऐसा मत कीजिए।

'आज नहीं तो कल, हमारी जीत निश्चित है'

उन्होंने एक वीडियो जारी करके समर्थकों से अपील की थी कि कोई भी अपनी जान न दे। पंकजा मुंडे ने कहा कि स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे हो या मैं खुद, हमने कभी भी राजनीति के लिए लोगों और अपने समाज का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने अपील की कि खुदकुशी जैसे कदम न उठाएं। राजनीति में हार जीत लगी रहती है. हम मिलकर फिर से मेहनत करेंगे और अगला चुनाव बहुमत से जीतेंगे। आज नहीं तो कल, हमारी जीत निश्चित है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस की बैठक में बड़ा फैसला, तय हुआ कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी

पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक, अब जब बात बिगड़ने लगी तो तुरंत माफी मांग ली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement