Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. लाडकी बहिन योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं ने बाहर निकलने के लिए किया आवेदन

लाडकी बहिन योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं ने बाहर निकलने के लिए किया आवेदन

महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 17, 2025 09:21 pm IST, Updated : Jan 17, 2025 09:22 pm IST
ladki bahin yojana- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA लाडकी बहिन योजना

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में कुछ महिला लाभार्थियों ने महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना से बाहर निकलने के लिए आवेदन किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग को 10 से 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें लाभार्थियों ने कहा है कि वे भत्ता प्राप्त नहीं करना चाहती हैं।

हर महीने मिलते हैं 1500 रुपये

राज्य विधानसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू की गई लाडकी बहिन योजना से आर्थिक रूप से वंचित वर्गों की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये का मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है। महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है।

भत्ता नहीं लेना चाहती महिलाएं

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "हमें लाभार्थियों से 10 से 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो इस योजना से बाहर निकलना चाहते हैं। हमें पिछले आठ दिनों से ऐसे आवेदन मिल रहे हैं। महिलाओं ने दावा किया है कि वे पहले इस योजना के लिए पात्र थीं, लेकिन अब भत्ता प्राप्त नहीं करना चाहती हैं। हम आवेदन के अनुसार काम करेंगे और उनका भत्ता रोक देंगे।"

फर्जी लाभार्थियों की होगी जांच

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा था कि योजना के तहत फर्जी लाभार्थियों से संबंधित शिकायतों की जांच की जाएगी। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों के फॉर्म के सत्यापन के बारे में उन्हें सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

लाडकी बहीण योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी, जानें क्या कहा

'लाडकी योजना का फायदा ले रहे मुस्लिम, नितेश राणे के बयान पर भड़के नाना पटोले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement