महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी BMC समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है। राज्य में तमाम राजनीतिक दल इस चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने ने भी BMC चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। AAP ने आगामी बीएमसी आम चुनाव 2026 में सभी 227 वार्डों में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने किसी भी गठबंधन से साफ इनकार किया है।
मुंबई की हालत बदहाल- AAP
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुंबई की हालत बदहाल है और सभी मौजूदा राजनीतिक दलों ने बीएमसी को लूटा है। पार्टी ने कहा कि 74,447 करोड़ रुपये के बजट वाली बीएमसी भ्रष्टाचार और अयोग्यता का केंद्र बन चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन (BEST), कचरा प्रबंधन, पर्यावरण और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर बीएमसी पूरी तरह से विफल रही है।
'दिल्ली और पंजाब की तरह मुंबई में भी...'
आम आदमी पार्टी ने BMC चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए दावा किया है कि पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह मुंबई में भी बेहतर शासन, पारदर्शिता और विश्वस्तरीय सुविधाएं दे सकती है। पार्टी का कहना है कि बीएमसी में अच्छे और ईमानदार लोगों की सख्त जरूरत है और मुंबई को ‘AAP’ की जरूरत है।
कब है BMC का चुनाव?
राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी 2026 को होंगे। वहीं, चुनाव का परिणाम 16 जनवरी को घोषित किया जाएगा। बता दें कि ये चुनाव महानगरपालिकाओं में कुल 2869 पार्षदों को चुनने के लिए होगा और इसमें वोटिंग EVM के जरिए करवाई जाएगी। इस चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है और वोटिंग की तारीख से 1 दिन पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा।
ये भी पढे़ें- BMC चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों पर, शिवसेना के साथ सीट शेयरिंग फाइनल की, उम्मीदवार चुनने के लिए समिति बनाई
BMC चुनाव को लेकर BJP-शिवसेना की सहमति लगभग तय, जानें कितनी सीटों पर लड़ सकती हैं दोनों पार्टियां