Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र सरकार के पास पैसे की तंगी! शरद पवार बोले- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कर्ज ही विकल्प

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र "ऐतिहासिक आर्थिक संकट" का सामना कर रहा है और राज्य सरकार के पास बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 19, 2020 11:09 IST
ऐतिहासिक आर्थिक संकट में महाराष्ट्र, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कर्ज ही है विकल्प: शरद पवार- India TV Hindi
Image Source : PTI ऐतिहासिक आर्थिक संकट में महाराष्ट्र, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कर्ज ही है विकल्प: शरद पवार

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र "ऐतिहासिक आर्थिक संकट" का सामना कर रहा है और राज्य सरकार के पास बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मराठवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर गए शरद पवार ने उस्मानाबाद में संवाददाताओं से कहा कि ऐसे संकट में राज्य सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे, कोंकण और औरंगाबाद डिविजन में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है जबकि लाखों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बारिश और बाढ़ से पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे डिविजन में 29 लोगों की मौत हुई है जबकि मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद डिविजन, जिसमें उस्मानाबाद भी आता है, में 16 लोगों की और तटवर्ती कोंकण क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है।

ऐसे में शरद पवार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को उस्मानाबाद में संवाददाताओं से कहा, "राज्य के पास बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऋण लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राज्य ऐतिहासिक आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलूंगा।" वहीं, इससे पहले रविवार को शरद पवार ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर राज्य में वर्षा से प्रभावित किसानों के लिए मदद मांगेंगे। 

पवार ने कहा था, "केन्द्र सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए और उसके लिए मैं अन्य सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से भेंट करूंगा।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वर्षा प्रभावित किसानों की मदद करने में राज्य सरकार की अपनी सीमाएं हैं और केन्द्र सरकार को ऐसे में मदद करनी चाहिए। पवार ने कहा, ‘‘मैंने अन्य सांसदों से भी कहा है कि हम अगले 8-10 दिन में प्रधानमंत्री से मिलने नयी दिल्ली जाएंगे। इसका समाधान केन्द्र और राज्य को साथ मिलकर करना होगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement