Sunday, April 28, 2024
Advertisement

महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज, 15000 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

महादेव बुकिंग एप पर एक के बाद एक कार्रवाई का दौर जारी है। रिपोर्ट है कि इस एप की मदद से अब तक लगभग 15000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। हाल ही में महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टेबाजी एप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया था। हालांकि, महादेव ऐप ने अपना नया डोमेन शुरू कर दिया है।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Subhash Kumar Updated on: November 08, 2023 13:28 IST
महादेव एप के खिलाफ कार्रवाई। - India TV Hindi
Image Source : FILE महादेव एप के खिलाफ कार्रवाई।

महादेव बेटिंग बुक एप्लिकेशन के बारे में एक के बाद एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। अब मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग बुक एप्लिकेशन के कथित प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चंद्राकर के खिलाफ कई अहम धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि 2019 से लेकर अब तक इस एप्लिकेशन के माध्यम से लगभग 15000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। 

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

ठगी के आरोप में मुंबई पुलिस ने चंद्राकर के खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 120 (B),और IT एक्ट की धारा 66 (C), 66(F) के तहत FIR दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में चंद्राकर समेत कुल 32 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस ने इस मामले में जो IT की धारा 66 (F) लगाई है उसका मतलब होता है “पनिशमेंट फॉर साइबर टेररिज़म” यह धारा बहुत ही कम मामले में लगाई जाती है। ये धारा और खास कर ऐसे मामलों में लगाई जाती है जिस मामले में भारत की इंटेग्रिटी, यूनिटी और सिक्योरिटी खतरे में होती है।

क्या है शिकायत?

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी साल 2019 से लेकर अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल पर प्रचार कर खिलाड़ी बुक जैसे एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लोगों को क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, कसीनो और तीन पत्ती जैसे खेल खेलने के लिये मजबूर किया करते थे। आरोप यह भी लगाया गया है कि आरोपी इस माध्यम से लगभग 15000 करोड़ की कमाई कर चुके हैं और इन पैसों का इस्तेमाल कर के भारत और विदेशों में होटल और दूसरी संपत्ति ले रहे हैं व इन पैसों का निवेश कर रहे हैं। 

बैन के बाद बदला डोमेन

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने हाल ही में महादेव ऐप सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। ये कार्रवाई ईडी के अनुरोध पर की गई है। हालांकि, वेबसाइट के ब्लॉक होते ही महादेव बुक ने नया डोमेन भी जारी कर दिया था। एप ने घोषणा की थी कि सट्टा लगाने वालों के आईडी और पासवर्ड पहले वाले ही रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार पर भड़कीं महिला आयोग की अध्यक्ष, बोलीं- कौरवों की तरह बर्बाद हो जाएंगे बिहार सीएम

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला ने ‘पुजारियों’ पर दिया था विवादित बयान, माफी मांगने के बाद भी पुलिस ने किया अरेस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement