Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'इमेजिका थीम पार्क' में घूमने गया था 8वीं क्लास का छात्र, हार्ट अटैक से वहीं हो गई मौत

'इमेजिका थीम पार्क' में घूमने गया था 8वीं क्लास का छात्र, हार्ट अटैक से वहीं हो गई मौत

रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक 14 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। छात्र थीम पार्क में अपने सहपाठियों के साथ घूमने गया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 26, 2025 11:39 pm IST, Updated : Feb 26, 2025 11:43 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। एक 14 वर्षीय छात्र की ‘इमेजिका थीम पार्क’ में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब घनसोली के निगम स्कूल के छात्र घूमने के लिए खोपोली स्थित ‘इमेजिका थीम पार्क’ गए थे।

बेचैनी होने पर बेंच पर बैठ गया

पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान 8वीं कक्षा का छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह अचानक अस्वस्थ महसूस करने लगा और बेचैनी का अनुभव करने लगा। इसके बाद वह बेंच पर बैठ गया, लेकिन कुछ समय बाद वह बेहोश हो गया। इस अप्रत्याशित स्थिति में छात्र को पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों की मदद से तत्काल परिसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। हालांकि, हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सहपाठियों के साथ घूमने गया था

मृतक छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह, नगर निगम के घनसोली स्थित स्कूल का छात्र था। थीम पार्क में अपने सहपाठियों के साथ घूमने गया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, सरकारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया और रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई।

बच्चों में हार्ट अटैक के मामले बढ़े

हार्ट अटैक एक जानलेवा बीमारी है, जिससे सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवा और बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से बच्चों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में अगर बच्चा सीने में भारीपन या दर्द महसूस करता है, तो इसे कतई नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें-

आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से पहले तपी दिल्ली, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

खौफनाक: 5 साल की बच्ची से रेप-हत्या के जुर्म में 13 साल का लड़का गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement