Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के 2 फैक्ट्री मालिकों पर मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप, पीड़ितों को कई महीने बंधक बनाकर रखा

महाराष्ट्र के 2 फैक्ट्री मालिकों पर मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप, पीड़ितों को कई महीने बंधक बनाकर रखा

ठाणे जिले में दो फैक्ट्री मालिकों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बंधुआ मजदूरी कराने के मामले में केस दर्ज किया गया है। फैक्ट्री मालिकों पर लंबे समय तक मजदूरी करवाने और सैलरी न देने का भी आरोप लगा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 21, 2025 01:35 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 01:35 pm IST
Human Traffiking- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो फैक्ट्री मालिकों पर मानव तस्करी करने और बंधुआ मजदूरी कराने के आरोप लगे हैं। एक पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे कई महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया। उससे लगातार कई घंटों तक काम कराया जाता था और खाना तक ठीक से नहीं दिया जाता था। बाहर निकलने पर जब उसने पैसे मांगे तो उसे प्रताड़ित किया गया। इसके बाद फूड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार फैक्ट्री मालिकों पर आरोप है कि उन्होंने मजदूरों से लंबे समय तक काम करवाया, उन्हें खाना और मजदूरी नहीं दी और कई महीनों तक बंधक बनाकर रखा। रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3) (लोगों की ट्रैफिकिंग), 127(4) (गलत तरीके से कैद करना), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), और दूसरे संबंधित नियमों के साथ-साथ बंधुआ मजदूरी सिस्टम (उन्मूलन) एक्ट, 1976 के नियमों के तहत एफआईआर दर्ज की।

यूपी के मजदूर ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 40 साल के मजदूर ने शिकायत की है कि आरोपी निक्की उर्फ ​​कृष्ण कुमार अग्रहरि और नितिन तिवारी शहर के लाडीनाका और भेंडीपाड़ा इलाकों में फूड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के मालिक हैं। अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने कथित तौर पर शिकायत करने वाले और 10 दूसरे मज़दूरों को हर दिन 15 से 16 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया। उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जाता था, और बीमार होने पर भी उन्हें काम करते रहने के लिए मजबूर किया जाता था।"

पैसे मांगने पर बंधक बनाकर टॉर्चर करते थे मालिक

मजदूरों के साथ कथित तौर पर बंधुआ मजदूरों जैसा बर्ताव किया जाता था और जब वे अपनी मजदूरी मांगते थे तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। अधिकारी ने कहा, "शिकायत करने वाले ने कहा है कि जब भी उन्होंने अपना बकाया मांगा तो उन्हें धमकाया गया, बेइज्जत किया गया, बंधक बनाया गया और टॉर्चर किया गया।" उन्होंने यह भी बताया कि जांच चल रही है। (इनपुट-पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: चौंकाने वाले नतीजे, चिपलून में एक वोट से जीता BJP उम्मीदवार

Maharashtra BMC Election: चुनाव से पहले MVA और अजित गुट को झटका, 20 से ज्यादा नेता BJP में शामिल

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement