Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. '2026 पंजाब के लिए खुशियों भरा साल साबित हो', सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर में की प्रार्थना

'2026 पंजाब के लिए खुशियों भरा साल साबित हो', सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर में की प्रार्थना

नए साल पर शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पत्नी हरसिमरत कौर बादल के साथ स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने 2026 को पंजाब के लिए शांति, समृद्धि और भाईचारे का साल बनाने की कामना की।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 01, 2026 10:14 am IST, Updated : Jan 01, 2026 10:14 am IST
Sukhbir Singh Badal, New Year 2026, Golden Temple Prayer, Punjab Politics 2026- India TV Hindi
Image Source : ANI हरमंदिर साहिब में मत्ता टेकते शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल।

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने नए साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने हरमंदिर साहिब में प्रार्थना करते हुए पंजाब के लिए शांति, समृद्धि और भाईचारे की कामना की। सुखबीर नए साल के मौके पर अपनी पत्नी और पार्टी की सांसद हरसिमरत कौर बादल के साथ आधी रात को स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर कहा, 'मैं सभी को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं। मैं यहां प्रार्थना करने आया हूं कि 2026 पंजाब के लिए खुशी भरा साल साबित हो। मैंने राज्य में शांति, समृद्धि और भाईचारे के लिए दुआ मांगी है।'

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बता दें कि नए साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हजारों लोग नए साल का स्वागत करने के लिए यहां प्रार्थना करने आए थे। बता दें कि नए साल के मौके पर देश के तमाम धार्मिक स्थलों पर जबरदस्त भीड़ जुटी थी, और अमृतसर भी उनमें से एक है। देशभर में नए साल का स्वागत आतिशबाजी, सार्वजनिक समारोहों और प्रार्थनाओं के साथ किया गया। शहरों और पर्यटन स्थलों पर बड़ी भीड़ परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाती नजर आई। अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

खरगे ने की नए साल को 'जन आंदोलन' बनाने की अपील

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नागरिकों से अपील की कि वे इस साल को 'जन आंदोलन' में बदल दें ताकि कमजोर लोगों के अधिकारों की रक्षा हो। उन्होंने कहा, 'इस खुशी भरे नए साल पर, मैं आप सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए हम इस साल को एक जन आंदोलन बना दें ताकि कमजोर लोगों के अधिकारों की रक्षा हो। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूरे देश के लोगों को खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए साल के के मौके पर वादा किया कि 2026 में भी विकास के काम जारी रहेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement