Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. लड़कियों को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था पूर्व पार्षद हाकिम, वकीलों ने लात-घूंसों से की पिटाई-VIDEO

लड़कियों को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था पूर्व पार्षद हाकिम, वकीलों ने लात-घूंसों से की पिटाई-VIDEO

कोर्ट परिसर में पुलिस के सामने ही वकीलों ने आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी की जमकर पिटाई कर दी। पूर्व पार्षद अपना चेहरा छिपा रहा था और पुलिस उसे खींच कर ले जा रही थी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 03, 2025 07:02 pm IST, Updated : Mar 03, 2025 07:10 pm IST
वकीलों ने आरोपी पूर्व पार्षद की जमकर की पिटाई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वकीलों ने आरोपी पूर्व पार्षद की जमकर की पिटाई

राजस्थान के अजमेर जिले में आरोपी पूर्व पार्षद की जमकर लात-घूंसों पिटाई कर दी गई। ये पिटाई वकीलों ने कोर्ट परिसर में की है। विजयनगर ब्लेकमैल कांड के आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को अजमेर कोर्ट में वकीलों ने जमकर पीटा है। आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम लड़कियों को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। 

शारीरिक शोषण करने और जबरन कलमा पढ़ाने का आरोप

विजयनगर ब्लेकमैल कांड में पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी पर भोली भली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लेकमैल करने, शारीरिक शोषण और उन्हें जबरन कलमा पढ़ने पर मजबूर करने का आरोप है। आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को आज अजमेर कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस लेकर आई थी।

वकीलों की पिटाई के बीच खींच कर ले गई पुलिस

इसी दौरान कोर्ट में मौजूद वकीलों ने उस की पिटाई कर दी। वकीलों ने आरोपी हाकिम कुरैशी पर लात-घूंसों और जमकर थप्पड़ भी मारें हैं। वकीलों की पिटाई से वह अपना चेहरा छिपा रहा था। पुलिस उसे खींच कर ले जा रही थी।

11 मार्ज तक के लिए भेजा गया जेल

सरकारी वकील रूपेंद्र परिहार ने बताया कि अजमेर पास्को कोर्ट ने उसे 11 मार्च तक जेल भेजने का आदेश दिया है। वकीलों ने पूर्व में भी अन्य आरोपियों पर कोर्ट में हमला किया था। विजयनगर के इस कांड से अजमेर के लोगों में ही नहीं वकीलों में भी काफी रोष है।

राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement