झुंझुनूं: राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। झुंझुनूं जिला प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले में गर्मी ने इस साल सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिलानी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नौतपा शुरू होने से पहले ही बुधवार को जिले का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लगातार तीसरे दिन झुंझुनूं प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। इस खतरनाक गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए।
इन जिलों में चलेगी लू
इस बीच, राजस्थान के आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 24 घंटों में झुंझुनूं सहित अनूपगढ़, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भीषण लू पड़ने की आशंका है।
प्रशासन सतर्क, आपात व्यवस्थाओं के निर्देश
झुंझुनूं जिले में गर्मी और लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने जिला मुख्यालय और अन्य प्रमुख स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से त्वरित रूप से निपटा जा सके।
श्रमिकों के लिए विशेष प्रबंध
कलेक्टर ने मनरेगा सहित अन्य श्रमिकों के लिए काम के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 6 बजे से कार्य प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं, ताकि श्रमिक दोपहर की तीव्र गर्मी से बच सकें। इसके साथ ही, श्रमिकों के लिए पेयजल, छाया और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
शहरी क्षेत्रों में जल छिड़काव, पशुओं के लिए राहत के उपाय
तेज गर्मी को देखते हुए नगर पालिका को सड़कों पर जल छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पशुधन को राहत देने के लिए सभी पशु खेलियों में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था करने के साथ-साथ यह आदेश भी दिया गया है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पशुओं से कोई कार्य न लिया जाए।
स्वास्थ्य सेवाएं सतर्क मोड पर
हीट स्ट्रोक और अन्य ताप संबंधित बीमारियों की संभावना को देखते हुए चिकित्सा विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में 'लू-ताप वार्ड' और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी परिवर्तन किया गया है, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत दी जा सके।
क्या होता है नौतपा
बता दें कि इस साल नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है। यह 9 जून तक चलेगा। नौतपा हर साल ज्येष्ठ महीने में शुरू होता है। इसकी अवधि नौ दिन की मानी जाती है। इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है। ज्योतिष के अनुसार, 25 मई को सुबह तीन बजकर 27 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है। ज्योतिष में इस समय को नौतपा कहा जाता है।
रिपोर्ट- अमित शर्मा, झुंझुनूं