Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. VIDEO: IIT बाबा ने दी सुसाइड की धमकी, पुलिस पहुंची गिरफ्तार करने, बोले-'मैं गांजा के नशे में था'

VIDEO: IIT बाबा ने दी सुसाइड की धमकी, पुलिस पहुंची गिरफ्तार करने, बोले-'मैं गांजा के नशे में था'

आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को पुलिस ने होटल से हिरासत में लिया है। उसने सुसाइड की धमकी दी थी। हिरासत में लिए जाने के बाद उसने कहा कि मैं गांजा पिए हुए था-देखें वीडियो...

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Kajal Kumari Published : Mar 03, 2025 04:29 pm IST, Updated : Mar 03, 2025 08:10 pm IST
हिरासत में आईआईटी बाबा- India TV Hindi
हिरासत में आईआईटी बाबा

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया पर चर्चित IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहां हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ। हालांकि, बरामद मादक पदार्थ की मात्रा बेहद कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया। पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और थाने लौट आई।

पुलिस कार्रवाई के बाद अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी दी। इस घटनाक्रम के बाद उनके समर्थकों में हलचल मच गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जब पुलिस ने अभय सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह गांजे के नशे में थे, साथ ही ये भी कहा कि मैंने नशे में क्या कहा, क्या बोला मुझे खुद नहीं पता। 

देखें वीडियो

अभय सिंह ने पुलिस को अपने पास मौजूद गांजा भी दिखाया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है उनके खिलाफ NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में ठहरे हुए अभय सिंह सुसाइड करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आईआईटी बाबा ने अपने पास से एक गांजे की पुड़िया निकाली और पुलिस को दिखाया और कहा, 'मैं तो गांजे के नशे में था। मैंने क्या कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।'


पुलिस के मुताबिक उनके पास से मिले गांजे का वजन 1.50 ग्राम था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल इसका केस भी दर्ज कर लिया गया है।  

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement