राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। थाना थांवला क्षेत्र के हरसोर गांव में एक खेत पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। यह विस्फोटक सामग्री 187 बोरियों में भरी हुई थी। मौके से बड़ी संख्या में डेटोनेटर और नीले-लाल रंग की फ्यूज वायर भी जब्त की गई है।
पुलिस ने मौके से सुलेमान खान (50) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह हरसोर गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डेटोनेटर और फ्यूज भी मिले
मौके से बड़ी संख्या में डेटोनेटर और फ्यूज भी मिले हैं। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वैध-अवैध माइनिंग करने वालों को विस्फोटक बेचता था। हालांकि विस्फोटक मिलने की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को भी दी गई है। वे भी सुलेमान से आकर पूछताछ करेंगी।
टोंक में मिला था 150 किलो विस्फोटक
पुलिस ने पिछले महीने एक कार से 150 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था। इसके साथ 200 कार्ट्रिज और सेफ्टी फ्यूज वायर के छह बंडल भी जब्त किए गए थे। जांच में सामने आया था कि एक्सप्लोसिव अरावली में गैर-कानूनी माइनिंग साइट्स पर ब्लास्ट करने के लिए थे। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान बूंदी जिले के रहने वाले सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची के रूप में हुई थी। आरोपी एक्सप्लोसिव मटीरियल बूंदी से टोंक ले जा रहे थे। नेशनल हाईवे-52 (टोंक-जयपुर) पर पेट्रोलिंग के दौरान, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे खेती के कामों के लिए बोरियों में फर्टिलाइजर ले जा रहे थे। हालांकि, जांच करने पर, इसकी जगह अमोनियम नाइट्रेट मिला था। अमोनियम नाइट्रेट के अलावा, पुलिस ने 200 कार्ट्रिज और सेफ्टी फ्यूज वायर के छह बंडल भी जब्त किए थे, जिनकी लंबाई लगभग 1,100 मीटर थी। पुलिस ने बताया कि सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली थी।
खदान में इस्तेमाल होता है अमोनियम नाइट्रेट
अमोनियम नाइट्रेट, ओपन-पिट माइंस, खदानों वगैरह में चट्टानों को ब्लास्ट करने के लिए इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव में मुख्य इंग्रीडिएंट के तौर पर काम करता है। इसकी हाई एनर्जी पोटेंशियल की वजह से, इस चीज को सख्ती से रेगुलेट किया जाता है, जिसमें स्टोरेज, हैंडलिंग और ट्रांसपोर्टेशन के लिए कड़े स्टैंडर्ड हैं। इसे अक्सर माइनिंग के लिए कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग में कानूनी तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें-
अजमेर शरीफ दरगाह में अदा हुई बसंत की रस्म, दिया गया मोहब्बत का पैगाम
होटल के कमरे में मिला युवक-युवती का शव, तीन दिन पहले लिया था कमरा