Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, सचिन मित्तल बने जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर

राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, सचिन मित्तल बने जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर

राजस्थान सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें बीजू जॉर्ज जोसेफ की जगह सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। संजय कुमार अग्रवाल को लॉ एंड ऑर्डर का डीजी और गोविंद गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजी बनाया गया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Oct 22, 2025 07:14 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 07:19 pm IST
Rajasthan IPS transfers, Jaipur Police Commissioner, Sachin Mittal Jaipur- India TV Hindi
Image Source : INDIAN BUREAUCRACY'S SOCIAL MEDIA IPS सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

जयपुर: राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोमवार देर रात कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही 5 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस फेरबदल में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कार्मिक बनाया गया है, जबकि उनकी जगह सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

जानें किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर?

यह ट्रांसफर लिस्ट राजस्थान पुलिस में लंबे समय बाद हुए बड़े प्रशासनिक बदलाव का हिस्सा है। कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। कुछ प्रमुख तबादलों की बात करें तो संजय कुमार अग्रवाल को लॉ एंड ऑर्डर का डीजी बनाया गया, जबकि गोविंद गुप्ता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के नए डीजी होंगे। यहां जानें किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी मिली है:

यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट

5 अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

तबादलों के साथ-साथ 5 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है, ताकि पुलिस महकमे का कामकाज और सुचारू रूप से चल सके। इन तबादलों और अतिरिक्त जिम्मेदारियों से प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश की गई है। माना जा रहा है कि यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल राजस्थान पुलिस को और प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। सरकार का मकसद है कि नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारी कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, और जनता की सुरक्षा को और बेहतर कर सकें। खासकर जयपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर में नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के सामने कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की बड़ी चुनौती होगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement